Panchayat AajTak 2021: नए साल की शुरुआत में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव से पहले आजतक 'पंचायत आजतक' लेकर आया है. इस कार्यक्रम के 'आपने कितना दम' सेशन में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार अजय कोठियाल ने शिरकत की. उत्तराखंड के अब तक के इतिहास में बीजेपी और कांग्रेस की सरकार रही है. यहां तीसरी अन्य कोई भी पार्टी कुछ समय के लिए खड़ी तो हुई लेकिन सरकार नहीं बना पाई. इस बार आम आदमी पार्टी भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है. देखें मुख्यमंत्री के उम्मीदवार अजय कोठियाल से खास बातचीत.
Ahead of the Uttarakhand elections 2022, AajTak has organised Panchayat AajTak 2021 in Uttarakhand. In its session 'Aap Main Kitna Dum' Aam Aadmi Party CM Candidate Ajay Kothiyal participated. Watch video.