scorecardresearch
 

Almora Election Results 2022 Live: 127 वोटों ने तय की हार-जीत, अल्मोड़ा के दिलचस्प मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत

Almora Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: अल्मोड़ा जिले में 6 विधानसभा सीटें पर गिनती पूरी हो गई है. इस जिले में सबसे रोचक मुकाबला अल्मोड़ा विधानसभा सीट पर देखने को मिला.

Advertisement
X
Almora District Vidhan Sabha Result 2022
Almora District Vidhan Sabha Result 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अल्मोड़ा जिले के 6 सीटों पर 53.10 फीसदी वोटिंग हुई
  • साल 2017 में 6 सीटों में से 4 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था

Almora Assembly Election Results 2022 Live: अल्मोड़ा जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं. इन 6 सीटों में, पहला- अल्मोड़ा, दूसरा- द्वाराहाट, तीसरा- जागेश्वर, चौथा- रानीखेत, पांचवां- सल्ट और छठा- सोमेश्वर है. इन सभी सीटों के नतीजें सामने आ गए हैं. कई जगह तो मुकाबला बेहद रोचक हो गया था. द्वाराहाट और अल्मोड़ा सीट पर 200 से कम वोटों ने हार या जीत तय की है.

Almora Results 2022 - अल्मोड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर हुई. यहां 127 वोटों ने जीत-हार का फैसला कर दिया. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनोज तिवारी को 24439 वोट मिला. और वो जीत गए. वहीं बीजेपी कैंडिडेट कैलाश शर्मा को उनसे बस 127 कम मिले. जिससे उनका इस साल विधानसभा पहुंचे का सपना टूट गया.

Almora Results 2022
Dwarahat Results 2022 - द्वाराहाट विधानसभा सीट पर बीजेपी के अनिल सिंह शाही और कांग्रेस ने मदन सिंह बिष्ट के बीच भी मुकाबला बेहद करीब तक पहुंचा. 182 वोटों ने हार-जीत का फासला बना दिया. इस सीट से बेहद करीबी मुकबाले में मदन सिंह बिष्ट जीत दर्ज की. उन्हें कुल 17766 वोट मिले.

Dwarahat Results 2022

Jageshwar Results 2022 - जागेश्वर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हुई. यहां बीजेपी के मोहन सिंह ने मैदान मार लिया. उन्हें कुल 27530 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के गोविंद सिंह कुंजवाल दूसरे नंबर पर रहें. उन्हें 21647 वोट मिले थे.

Advertisement

Jageshwar Results 2022

Ranikhet Results 2022 - बीजेपी कैंडिडेट प्रमोद नैनवाल और कांग्रेस के करण मेहरा के बीच हुए टक्कर में रानीखेत विधानसभा सीट से बीजेपी ने बाजी मार ली. यहां से प्रमोद नैनवाल को 21047 वोट मिले. वहीं करण मेहरा को 18463 वोट ही प्राप्त हो पाया.

Ranikhet Results 2022

Salt Results 2022 - सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी के महेश जीना ने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जीना को 3,688 वोटों के अंतर हरा दिया है. महेश जीना को 22393 वोट मिले. जबकि सुरेंद्र सिंह जीना 18705 वोट ही हासिल कर पाएं.

Salt Vidhan Sabha Results 2022

Someshwar Results 2022 - सोमेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य ने कांग्रेस के राजेंद्र बाराकोटी को पटखनी दे दी है. बता दें कि रेखा आर्य उत्तराखंड सरकार में मंत्री भी हैं. उन्हें कुल 26161 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 20868 वोट ही मिले.

Someshwar Results 2022

Advertisement
Advertisement