इन चुनावों को लेकर सियासी दिग्गज ही नहीं योगगुरू बाबा रामदेव भी काफी जोश में हैं. हमारे संवाददाता अशोक सिंघल से खास बातचीत में रामदेव ने कहा कि चुनाव के नतीजे देश में सियासी भूचाल लाने वाले होंगे. बाबा रामदेव से जब पूछा कि क्या उथल-पुथल होगी, तो उन्होंने इसका कोई सीधा सा जवाब देने की बजाए यही कहा कि इस बार के चुनाव खासे महत्व के हैं. किसी एक पार्टी विशेष के उम्मीदवार को जिताने की बजाय बाबा रामदेव का कहना था जिस किसी पार्टी का भी उम्मीदवार ईमानदार है, उसे ही वोट डालें. अगर कोई भी उम्मीदवार ईमानदार नहीं हो, तो उसने में सबसे कम बेईमान उम्मीदवार को वोट डालें, लेकिन अपने मतदान का उपयोग जरूर करें.