आज सुबह-सुबह योगगुरु रामदेव भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में वोट देने पहुंचे. मौके पर उन्होंने आज तक से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि वे सब काम छोड़कर वोट देने आए हैं. साथ ही उन्होंने सबसे कहा कि सभी वोट देने के लिए जरूर निकलें. ड्राइंग रूम में बैठकर बड़ी बड़ी बातें न करें. अपने पंसद का नेता चुनने की सलाह दी. वे कहते हैं कि देश उनके लिए सर्वोपरि है. देश के हित के लिए अच्छी नीयत और नीतियों वालों को वोट देने की अपील की. अंत में उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावी परिणाम राजनीतिक उथल-पुथल करने वाले होंगे. इस आंधी में बड़े बड़े सूरमा ढहेंगे.किसी पार्टी विशेष को सपोर्ट करने के सवाल को वे टाल गए और ईमानदार प्रत्याशियों को वोट करने की सलाह दी. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में लोगों के सुख-दुख में साथ रहने वाले प्रत्याशियों का भी जिक्र किया. वे मौके पर किसी पार्टी और व्यक्ति विशेष को सपोर्ट करने से बचते दिखे.