scorecardresearch
 

ये है मोदी-शाह की 'सेना' जिनके दम पर UP जीतने की फिराक में है BJP

यूपी का चुनावी रण जितने की खातिर मोदी-शाह की जोड़ी ने अपने सारे सिपहसालार उतार दिए हैं. दरअसल आम चुनावों में यूपी ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सांसद दिए थे. अब बीजेपी के लिए यही साख बचाए रखने की कवायद है.

Advertisement
X
शाह-मोदी
शाह-मोदी

यूपी का चुनावी रण जितने की खातिर मोदी-शाह की जोड़ी ने अपने सारे सिपहसालार उतार दिए हैं. दरअसल आम चुनावों में यूपी ने बीजेपी को सबसे ज्यादा सांसद दिए थे. अब बीजेपी के लिए यही साख बचाए रखने की कवायद है. क्योंकि कहीं न कहीं इन चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनावों के सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.

सबसे ज्यादा मंत्री यूपी से
मोदी के कैबिनेट पर नजर डालें तो आपको सबसे ज्यादा मंत्री उत्तर प्रदेश के ही नजर आएंगे. सभी मंत्री और सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में उम्मीदवारों को जिताने की जुगत में लगे हुए हैं. आइए डालते हैं कुछ बड़े चेहरों पर एक नजर...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
मोदी खुद यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे लगातार यूपी में चुनावी रैलियां कर भी रहे हैं. जैसे-जैसे चरण आगे बढ़ रहा है मोदी आक्रामक होते जा रहे हैं.

Advertisement

राजनाथ सिंह
लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह भी लगातार एक्टिव मोड में हैं. लखनऊ और आसपास के जिलों में बीजेपी की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी उन्हीं के मजबूत कंधों पर है.

कलराज मिश्र
देवरिया से सांसद कलराज मिश्र बीजेपी के काफी वरिष्ट नेता हैं. पूरे प्रदेश में उनका मान है. इन चुनावों में उन्हें अपने क्षेत्र और आसपास के जिलों में बीजेपी का परचम लहराने की जिम्मेदारी दी गई है.

मनोज सिन्हा
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर से लोकसभा सांसद हैं. मनोज सिन्हा पर न सिर्फ गाजीपुर बल्कि वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर सहित पूर्वांचल के प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी है.

उमा भारती
केंद्रीय मंत्री उमा भारती की गिनती बीजेपी की तेजतर्रार महिला नेत्रियों में होती है. झांसी से सांसद उमा भारती भाजपा की स्टार प्रचारक भी हैं. उन पर झांसी के साथ बुंदेलखंड की सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी दी गई है.

मेनका गांधी
पीलीभीत से बीजेपी सांसद मेनका गांधी को पीलीभीत और आसपास के जिलों की जिम्मेदारी दी गई थी. उस इलाके में दूसरे चरण के दौरान मतदान हो चुके हैं. अब 11 मार्च को पता चलेगा कि मेनका गांधी की मेहनत कितना रंग लाती है.

अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल से हैं. कुर्मी बाहुल्य इलाकों में अपना दल की अच्छी पकड़ है. यही वजह है कि अनुप्रिया पटेल भी इन दिनों जमकर प्रचार कर रही है.

Advertisement

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी भले ही अमेठी में राहुल गांधी से चुनाव हार गई हों लेकिन उन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था. इसके अलावा उनकी वाक्पटुता और लोकप्रियता को बीजेपी पूरी तरह भुनाने की कोशिश में है.

ये भी हैं मैदान में
इसके अलावा मुख्तार अब्बास नकवी, डॉक्टर संजीव बालियान, डॉक्टर महेश शर्मा और जनरल वीके सिंह जैसे नामचीन चेहरे भी अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement