scorecardresearch
 
Advertisement

कौन थे मुलायम स‍िंह यादव के राजनैत‍िक गुरु, ज‍िन्होंने तय की थी नेताजी की स‍ियासी डगर

कौन थे मुलायम स‍िंह यादव के राजनैत‍िक गुरु, ज‍िन्होंने तय की थी नेताजी की स‍ियासी डगर

उत्तर प्रदेश की सियासत में जिन इलाकों का एक अलग ही महत्व है, अपना दबदबा होता है, उन्हीं इलाकों में से एक है मैनपुरी और यहां की करहल सीट. इस बार करहल विधानसभा सीट अपने आप में मोस्ट वीवीआईपी हो गई क्यों कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. करहल सीट का समाजवादी पार्टी से पुराना नाता रहा है. करहल का ये नाता मुलायम सिंह यादव से है. आजतक संवाददाता संतोष यादव करहल में मौजूद मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक गुरू चौधरी नत्थू सिंह के घर पहुंचे. इस रिपोर्ट मे देखें चौधरी नत्थू सिंह के बेटे सुभाष यादव ने क्या बताया.

Advertisement
Advertisement