उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है और नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार भी तेज कर दिया है. लेकिन चुनावी कैंपेन के शोर में प्रदेश की जनता क्या सोच रही है और उसका किस नेता की ओर झुकाव है. नेताओं के दावों और भाषणों से अलग, चुनावी फिजा किस ओर बह रही है इसकी सच्चाई केवल जनता के सियासी मूड को परख कर ही पता लगता है. इसी लेकर Uttar Pradesh के Moradabad में हमनें पीतल के बर्तन (Brass) बनाने वाले कुछ कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने हमें कई बातें बताई. साथ ही बताया कि वो कैसे जीवन गुज़र बसर कर रहे हैं और Goverment से वो क्या उम्मीद कर रहे है. देखिए ये वीडियो.