यूपी में पहले चरण का प्रचार खत्म होने का टाइम आया, और बीजेपी ने अपने वादों को संकल्प पत्र जारी कर दिया, जिसमें किसान, महिलाओं और छात्राओं को खुश करने के लिए वादे किये गए. बीजेपी के संकल्प पत्र के जवाब में अखिलेश ने समाजवादी पार्टी का वचन पत्र जारी कर दिया. अखिलेश ने भी वादों की लंबी झड़ी लगा दी. यूपी के पहले चरण के लिए नेताओं का टाइम समाप्त हुआ, अब बारी है वोटरों की, वो किसका बटन दबाते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Hours before the campaign for the first of the seven-phase voting ended, both BJP and SP released its manifesto. In this video, watch the highlights of SP and BJP's manifesto.