scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: 'वादे समाजवादी पार्टी के, पूरे किए भाजपा ने', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया

UP Polls 2022: 'वादे समाजवादी पार्टी के, पूरे किए भाजपा ने', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में जिन दो पार्टियों को आमने सामने माना जा रहा है वो हैं समाजवादी पार्टी और बीजेपी. ये दोनों ही पार्टियां लगातार एक दुसरे पर निशाना साध रही हैं. अब बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में समाजवादी पार्टी को लेकर तीखे तेवर दिखाए हैं. प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि 2012 में उत्तर प्रदेश सरकार में जनता ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई लेकिन कितने वादे पूरे हुए और कितने अधूर वो सभी जानते हैं. बता दें कि गौरव भाटिया ने 2012 का सपा का मेनिफेस्टो उठाया और उनपर कई वादे पूरे न करने का आरोप लगाया. देखें वीडियो.

BJP and SP are face to face in this election of Uttar Pradesh. Now BJP spokesperson Gaurav Bhatia slammed Samajwadi party saying that they have not fulfilled many promises from the manifesto of 2012 and he also mentioned that later these all promises got fulfilled by BJP. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement