उत्तर-प्रदेश चुनाव के लिए बरेली विधानसभा की सीट हॉट सीट बन गई है. बरेली विधानसभा के सीट के लिए हर राजनीतिक दल ने अपनी कमर कस ली है. Aajtak की Team उत्तर-प्रदेश के बरेली पहुंची, जहां हमने बरेली में एक मशहूर चमन चाट वाले से बात की. इसके साथ ही कुछ स्थानीय लोगों से भी बरेली के विकास को लेकर बात की. हमने उनसे बरेली की शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार को लेकर सवाल किए. उन्होंने बताया कि ये सारी समस्याएं 10 साल पहले हुआ करती थी, लेकिन अब बरेली में ट्रैफिक से लेकर सड़क सबकुछ बेहतर हो चुकी है. रोजगार की संभावनाओं में भी काफी बढोत्तरी हुई है. प्राइवेट सेक्टर से लेकर गवर्नमेंट तक रोजगार दिन पर दिन बढती जा रही है. Women Safety को लेकर कहा कि थोड़ी और अच्छी होना चाहिए. देखें ये वीडियो.
In Uttar Pradesh elections, Bareilly assembly seat has become a hot seat. The team of Aajtak reached Bareilly in Uttar Pradesh, where we spoke to a famous chaman chaat wala and asked about the situation of education, health & employment of Bareilly. They told us that all these problems used to happen 10 years ago, but now from traffic to road everything has become better in Bareilly. Watch the video.