scorecardresearch
 
Advertisement

UP: Bahraich के शख्स ने बताया कैसे Yogi पर करते हैं भरोसा?

UP: Bahraich के शख्स ने बताया कैसे Yogi पर करते हैं भरोसा?

आजतक की टीम ने उत्तर-प्रदेश के बहराइच में लोगों से बात की. हमने महाराजा सुहेलदेव के स्मारक स्थल से पूछा कि वो BJP की सरकार के कार्यकाल से कितने खुश हैं? इसके साथ ही लोगों से उनके दिल की बातें भी सुनी. बहराइच के लोगों ने योगी सरकार की तारीफें की और कई बातें गिनाई जो इन लोगों को पसंद आई. लोगों ने बताया कि बहराइच की विधायक का बर्ताव भी आम जनता के प्रति काफी अच्छा है. पूरी बातचीत सुनिए इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement