Varanasi Vidhan Sabha Chunav 2022 Result Updates: वाराणसी जिले की सभी आठ सीटों के परिणाम आ गए हैं. आठों सीट पर बीजेपी और उसके सहयोगी दल ने जीत दर्ज की है. बीजेपी को जहां सात सीट मिली वहीं सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट पर जीत मिली. बीजेपी को वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी कैंट, शिवपुर, पिंडरा, अजगरा और सेवापुरी सीट में जीत हासिल हुई है जबकि सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को रोहनिया सीट पर जीत मिली है.
- वाराणसी कैंट से 86844 वोटों से जीते सौरभ श्रीवास्तव, सपा की पूजा यादव को दी शिकस्त
- वाराणसी उत्तरी सीट से 40776 वोटों से जीते रविंद्र जायसवाल, सपा के अशफाक को दी शिकस्त
- वाराणसी दक्षिणी सीट से 10722 वोटों से नीलकंठ तिवारी तिवारी जीते, सपा के कामेश्वर को दी शिकस्त
- पिंडरा से 35559 वोटों से अवधेश कुमार सिंह जीते, बसपा के बाबूलाल को दी शिकस्त
- अजगरा से त्रिभुवन राम 9160 वोटों से जीते, सुभासपा के सुनील सोनकर को दी शिकस्त
- रोहनिया से सुनील पटेल 46472 वोटों से जीते, अपना दल (Kamerawadi) के अभय पटेल को दी शिकस्त
- सेवापुरी से नील रतन सिंह 22531 वोटों से जीते, सपा के सुरेंद्र सिंह बघेल को दी शिकस्त
ये थे दिनभर के अपडेट-
04.10 PM:
-10000 मतों से बीजेपी प्रत्याशी त्रिभुवन राम अजगरा से जीते
-22000 मतों से बीजेपी प्रत्याशी नीलरतन पटेल सेवापुरी से जीते
-20000 मतों से शिवपुर से बीजेपी प्रत्याशी अनिल राजभर जीते
12.20 PM: वाराणसी की आठों सीटों पर बीजेपी आगे हुई. पहले सपा 5-3 से पीछे थी.
11.35 AM: वाराणसी में 7 सीटों पर बीजेपी आगे, सपा को सिर्फ रोहनिया में बढ़त.
11.30 AM: वाराणसी में दक्षिणी विधानसभा से प्रत्याशी और योगी सरकार में मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के कामेश्वर से लगभग 800 मतों से पीछे चल रहे हैं.
कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव बीजेपी विधायक सौरव सिंह को दे रही हैं कड़ी टक्कर.
अजगरा से बीजेपी के त्रिभुवन राम आगे चल रहे हैं. सुभासपा के सुनील सोनकर को पछाड़ा.
रोहनिया से भाजपा और अपना दल (स) के प्रत्याशी सुनील पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी और अपना दल (के) के अभय पटेल से आगे चल रहे हैं.
सेवापुरी से भाजपा के नील रतन पटेल अपने प्रतिद्वंदी सपा के पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल से आगे चल रहे हैं.
उत्तरी विधानसभा से योगी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल समाजवादी पार्टी के अशफाक से आगे चल रहे हैं.
शिवपुर विधानसभा से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ओमप्रकाश के बेटे अरविंद राजभर से आगे चल रहे हैं.
10.10 AM: योगी सरकार के मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी प्रथम सत्र की मतगणना में समाजवादी पार्टी के कामेश्वर दीक्षित से भारी मतों से पीछे.
सपा के कामेश्वर दीक्षित- 7124 वोट
BJP के नीलकंठ तिवारी- 1670 वोट
कांग्रेस की मुदिता कपूर- 95 वोट
BSP के दिनेश कसौधन- 43 वोट
10.00 AM: वाराणसी अजगरा विधानसभा पहला राउंड-
बीजेपी के त्रिभुवन राम- 4003 वोट
सपा गठबंधन के सुनील सोनकर- 3366 वोट
रघुनाथ चौधरी- 1443 वोट
वाराणसी सेवापुरी विधानसभा पहला राउंड-
भाजपा के नील रतन नीलू- 3678 वोट
समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र पटेल- 2840 वोट
सुभासपा के अरविंद राजभर- 879 वोट
वाराणसी अजगरा विधानसभा सेकंड राउंड का रिजल्ट-
भाजपा के त्रिभुवन राम- 4546 वोट
सुभासपा के सुनील सोनकर- 1907 वोट
बसपा के रघुनाथ चौधरी- 1182 वोट
09.30 AM: वाराणसी में 6 सीटों पर बीजेपी आगे
- शहर दक्षिणी सीट से बीजेपी के नीलकंठ तिवारी आगे निकले
- शहर उत्तरी से रविन्द्र जायसवाल आगे
- कैंट से सौरभ श्रीवास्तव आगे
- सेवापुरी सुरेंद्र पटेल आगे
- शिवपुर विधानसभा से अरविंद राजभर आगे
- अजगरा से त्रिभुअन राम आगे
- रोहनिया अभय पटेल आगे
- पिंडरा से कांग्रेस के अजय राय आगे
09.00 AM: शुरुआती रुझानों में वाराणसी कैंट विधान सभा से बीजेपी के सौरभ श्रीवास्तव पीछे
-शिवपुर विधानसभा से ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर पीछे
-अजगरा से बीजेपी के त्रिभुवन राम आगे
-वाराणसी उत्तरी विधानसभा से बीजेपी रविंद्र जायसवाल आगे चल रहे हैं
08.15 AM: वाराणसी में काउंटिंग शुरू होने के साथ ही मतगणना स्थल पर प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. सपा और सुभासपा के कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम तक जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोका गया. जिसके बाद विरोध-प्रदर्शन और नारे लगने लगे.
बता दें कि वाराणसी जिले में कुल 60.58 फीसदी मतदान हुआ था. सबसे अधिक शिवपुर विधानसभा सीट पर 67.18 फीसदी और सबसे कम वाराणसी कैंट में 53.14 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां की दूसरी सीटों की बात करें तो अजगरा में 65.49 फीसदी, पिंडरा में 59 फीसदी, रोहनिया में 60.39 फीसदी, सेवापुरी में 63.94 फीसदी, वाराणसी उत्तर में 57.38 फीसदी, वाराणसी दक्षिण में 60.54 फीसदी वोटिंग हुई थी.
वाराणसी की सभी 8 विधानसभा सीटों का हाल-
वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट:
इस सीट से बीजेपी के डॉ. नीलकंठ तिवारी विधायक हैं. वो योगी सरकार में मंत्री रहे हैं. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के राजेश मिश्रा को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी के डॉ. नीलकंठ तिवारी, सपा के किशन दीक्षित, बसपा के दिनेश कसौधन और कांग्रेस के मुदिता कपूर के बीच लड़ाई थी.
शिवपुर विधानसभा सीट:
वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के अनिल राजभर विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के आनंद को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने अनिल राजभर पर फिर से भरोसा जताया. वहीं सपा ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को मैदान में उतारा. बसपा ने रवि मौर्य और कांग्रेस ने गिरीश दुबे पर दांव खेला था.
वाराणसी कैंट विधानसभा सीट:
इस सीट से बीजेपी के सौरभ कुमार श्रीवास्तव मैदान में थे. 2017 में उन्होंने कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने सौरभ श्रीवास्तव, सपा ने पूजा यादव, बसपा ने कौशिक कुमार पांडेय और कांग्रेस ने राजेश मिश्रा पर दांव खेला था.
वाराणसी उत्तर विधानसभा सीट:
वाराणसी उत्तर विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के रविंद्र जायसवाल विधायक हैं. 2017 में उन्होंने कांग्रेस के अब्दुल समद अंसारी को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी के रवींद्र जायसवाल, सपा केअशफाक अहमद, बसपा के श्याम प्रकाश और कांग्रेस के गुलराना तब्बसुम के बीच लड़ाई थी.
पिंडरा विधानसभा सीट:
पिंडरा सीट से इस समय बीजेपी के अवधेश सिंह विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बसपा के बाबूलाल को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी के डॉक्टर अवधेश सिंह, अपना दल (कमेरावादी) के राजेश पटेल, बसपा के बाबू लाल पटेल और कांग्रेस के अजय के बीच टक्कर थी.
अजगरा विधानसभा सीट:
अजगरा (सुरक्षित) विधानसभा सीट से सुभासपा के कैलाश विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के लालजी सोनकर को हराया था. इस बार के चुनाव में बीजेपी के त्रिभुवन राम, सपा के सुनील सोनकर, बसपा के रघुनाथ चौधरी और कांग्रेस की आशा देवी की किस्मत दांव पर थी.
रोहनिया विधानसभा सीट:
रोहनिया सीट से इस समय बीजेपी के सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक हैं. पिछली बार उन्होंने सपा के महेंद्र सिंह पटेल को हराया था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने सुनील पटेल, सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) ने अभय पटेल, बसपा ने अरुण सिंह पटेल और कांग्रेस ने राजेश्वर पटेल पर दांव खेला था.
सेवापुरी विधानसभा सीट:
सेवापुरी सीट से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के नील रतन विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल को हराया था. इस बार यहां से बीजेपी ने नीलरतन पटेल नीलू, सपा ने सुरेंद्र सिंह पटेल, बसपा ने अरविंद कुमार त्रिपाठी और कांग्रेस ने अंजू सिंह पर दांव खेला था.