उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले दलबदल का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी को शनिवार को बड़ा झटका लगने वाला है. अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह आज सपा और विधानसभा से इस्तीफा देंगे.
बताया जा रहा है कि राकेश प्रताप सिंह काफी समय से भाजपा के करीबी बन चुके थे. लेकिन अब चुनाव से पहले उन्होंने सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने का मन बना लिया है. राकेश सिंह लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देंगे. 2017 में सपा कांग्रेस गठबंधन में राकेश सिंह ने गौरीगंज से रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी.
बसपा के 6 विधायक होंगे सपा में शामिल
उधर, बहुजन समाज पार्टी को भी बड़ा झटका लगने वाला है. बसपा के 6 विधायक पार्टी छोड़कर आज सपा में शामिल होंगे. मायावती के लिए चुनाव से पहले एक बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ दिया था.
बताया जा रहा है कि बसपा से विधायक हाजी मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, सुषमा पटेल, असलम चौधरी, हरगोविंद भार्गव और असलम राईनी सपा में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं. रविवार को अखिलेश यादव के साथ पार्टी ऑफिस सभी 6 विधायकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे.