scorecardresearch
 

UP: विधानसभा चुनाव से पहले सपा ने घोषित की राज्य कार्यकारिणी, देखें लिस्ट

सपा ने अपनी घोषित नई राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अतिरिक्त डॉक्टर फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पाण्डेय और जगपाल दास गुर्जर को उपाध्यक्ष बनाया है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव की सहमति के बाद नामों का ऐलान (फाइल-पीटीआई)
अखिलेश यादव की सहमति के बाद नामों का ऐलान (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश यादव की स्वीकृति के बाद राज्य कार्यकारिणी घोषित
  • राज्य कार्यकारिणी में 24 सचिव और 40 सदस्य नामित किए गए
  • पार्टी की कार्यकारिणी में 3 लोगों की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी समाजवादी पार्टी ने आज मंगलवार को 72 सदस्यीय उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी घोषित कर दी.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से आज 72 सदस्यीय उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अतिरिक्त डॉक्टर फिदा हुसैन अंसारी, जयशंकर पाण्डेय और जगपाल दास गुर्जर को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

जबकि राजकुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष, राज नारायण बिंद को प्रमुख महासचिव तथा श्यामलाल पाल एवं पूर्व मंत्री तिलक चंद्र अहिरवार को महासचिव नामित किया गया है.

इसे भी क्लिक करें --- 'इनके खिलाफ आवाज उठाओगे तो टायर से कुचल दिए जाओगे', अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में 24 सचिव, 40 सदस्य नामित किए गए हैं.  कार्यकारिणी में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है.

वेस्ट यूपी में कांग्रेस को बड़ा झटका 
कांग्रेस को वेस्ट यूपी में बड़ा झटका लगा है. क्षेत्र के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मालिक ने भी पार्टी छोड़ दी है. पूर्व विधायक पंकज मलिक, हरेंद्र मलिक के पुत्र हैं. खबर है कि पिता-पुत्र दोनों समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement