उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की एक विधानसभा सीट है साहिबाबाद विधानसभा सीट. ये विधानसभा सीट गाजियाबाद लोकसभा सीट के तहत आती है. सात चरणों में होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में इस विधानसभा सीट के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है. हर दल के प्रत्याशी इस सीट से लखनऊ की विधानसभा तक पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
साहिबाबाद विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये सीट साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. साल 2012 में इस सीट से पहली दफे हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर अमरपाल शर्मा जीते थे. बसपा के अमरपाल ने तब अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सुनील कुमार शर्मा को 25 हजार वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया था.
2017 का जनादेश
साहिबाबाद विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में भी बीजेपी ने 2012 में दूसरे स्थान पर रहे अपने उम्मीदवार सुनील कुमार शर्मा पर दांव लगाया. बीजेपी के सुनील ने इस दफे न सिर्फ अमरपाल शर्मा को हराकर 2012 की हार का बदला ले लिया, बल्कि सूबे में सबसे ज्यादा वोट से जीतने का रिकॉर्ड भी बना दिया. बीजेपी के सुनील ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के टिकट पर उतरे अमरपाल शर्मा को 1 लाख 50 हजार 685 वोट से हरा दिया था. सुनील कुमार शर्मा को 2 लाख 62 हजार 741 वोट मिले थे. अमरपाल 1 लाख 12 हजार 56 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. बसपा के जलालुद्दीन 41 हजार 654 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
साहिबाबाद विधानसभा सीट के सामाजिक ताने-बाने की बात करें तो ये क्षेत्र विविधताओं से भरा है. साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में जहां वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, कौशाम्बी जैसे पॉश और हाई राइज इलाके आते हैं तो वहीं दूसरी तरफ खोड़ा जैसी सघन आबादी वाला क्षेत्र भी इसी विधानसभा सीट का भाग है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल साढ़े आठ लाख से अधिक मतदाता हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
साहिबाबाद विधानसभा सीट से विधायक सुनील कुमार शर्मा का दावा है कि उनके कार्यकाल में इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ है. सुनील शर्मा का दावा है कि उनके कार्यकाल में फ्लाईओवर और सड़कों के साथ ही सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हुआ. सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन भी इसी विधानसभा क्षेत्र में है जो कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए करोड़ो की लागत से बनाया है. विपक्षी दलों के नेता उनके दावों को हवा-हवाई बताते हुए हमला बोल रहे हैं.
साहिबाबाद विधानसभा सीट से इस बार भी बीजेपी ने सुनील कुमार शर्मा पर ही भरोसा जताया है. पिछली दफे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे अमरपाल शर्मा इस दफे सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. बसपा ने अजीत कुमार पाल को टिकट दिया है. जनता किस पर भरोसा करती है, ये तो 10 मार्च की तारीख ही बताएगी.