उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में उत्तरी छोर पर स्थित है सगड़ी विधानसभा सीट. आजमगढ़ के इस विधानसभा क्षेत्र की गिनती पिछड़े इलाकों में होती है. इस इलाके में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्याएं सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी हैं. मामूली बीमारी की स्थिति में भी इलाज के लिए भागकर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. लाखों की लागत से जीयनपुर में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पारण कुंडा में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाक्टर और दवा के अभाव में शो पीस बने पड़े हैं.
सगड़ी विधानसभा क्षेत्र का आधा भाग देवारा में पड़ता है. देवारा में न तो कोई सरकारी स्कूल है और ना ही अच्छा अस्पताल. इस इलाके के लोग हर साल सरयू नदी में आने वाली बाढ़ की विभीषिका भी झेलने को मजबूर हैं. इस विधानसभा क्षेत्र के लोग इलाके में बाढ़ नियंत्रण, सड़क निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती शिक्षा के लिए राजकीय विद्यालयों की स्थापना करने की मांग करते रहे हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
सगड़ी विधानसभा सीट के राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो साल 1957 में पहली दफे इस सीट के लिए चुनाव हुआ था. सगड़ी विधानसभा सीट से पहले चुनाव में मतदाताओं ने निर्दलीय इंद्र भूषण गुप्ता को विधानसभा भेजा. 1962 मे इंद्रासन सिंह भूषण, 1967 में नर्वदेश्वरलाल विधायक रहे तो इसके बाद राम कुंवर सिंह, राम सुंदर पांडेय, रामजन्म यादव, शिक्षक नेता पंचानन राय, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कद्दावर नेता बरखूराम वर्मा, समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज रामप्यारे सिंह, मलिक मसूद, अभय नारायण और सर्वेश सिंह ने भी विधानसभा में सगड़ी सीट का प्रतिनिधित्व किया लेकिन विकास का पहिया थमा रह गया.
2017 का जनादेश
सगड़ी विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की पत्नी वंदना सिंह को टिकट दिया. बसपा के टिकट पर वंदना सिंह विजयी रहीं. हाल ही में वंदना को मायावती ने बसपा से निष्कासित कर दिया था. पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बसपा से निष्कासित वंदना अब सत्ताधारी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं.
सामाजिक ताना-बाना
सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक ताना-बाना की बात करें तो यहां हर जाति-वर्ग के लोग रहते हैं. सगड़ी क्षेत्र में सामान्य जाति के साथ ही पिछड़ी जाति के मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाता भी चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
सगड़ी विधानसभा सीट से विधायक वंदना सिंह का दावा है कि इलाके में बड़े पैमाने पर ढांचागत विकास की योजनाएं लागू कराई है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान इलाके में हुए चहुंमुखी विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाऊंगी. वे सड़क निर्माण से लेकर बिजली व्यवस्था को लेकर कराए गए कार्य और ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण गिनाती हैं. दूसरी तरफ, विपक्षी दलों के नेता विधायक के दावों को खोखला बता रहे हैं.