scorecardresearch
 

Rampur District Election Result: रामपुर जिले में SP ने जीतीं 3 सीटें, आजम-उनके बेटे की धांसू जीत

UP Assembly Election 2022 Results: रामपुर जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम आ गए हैं. तीन सीटों पर सपा जबकि 2 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं.

Advertisement
X
UP Assembly Election 2022 Results (File Photo)
UP Assembly Election 2022 Results (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रामपुर जिले की 5 सीटों में से 3 पर जीती SP
  • बीजेपी के खाते में गईं दो विधानसभा सीटें
  • रामपुर सीट से भारी मतों से जीते आजम खान

UP Election 2022 Results: रामपुर जिले की पांचों सीटों के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं. जिले की 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने बंपर जीत दर्ज की. आजम खान और उनके बेटे अबदुल्ला आजम की भारी मतों से जीत हुई है. तो वहीं 2 सीटों पर बीजेपी कब्जा करने में कामयाब हुई. जिले की रामपुर सीट से आजम खान, स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, चमरव्वा सीट पर सपा कैंडिडेट नसारी अहमद खान, बिलासपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के बल्देल सिंह औलख और मिलक सीट से बीजेपी की राजबाला सिंह जीतीं हैं.

रामपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों का हाल

रामपुर: सपा के आजम खान यहां से जीत गए हैं. आजम खान ने बीजेपी के आकाश सक्सेना को करारी शिकस्त दी. उन्होंने आकाश सक्सेना को 55 हजार 141 वोटों से हराया. कांग्रेस के नवाब काजिम अली और बीएसपी के सदाकत हुसैन भी हार गए हैं.  

प्रत्याशी जीते या हारे कितने मिले वोट
आजम खान (सपा) जीते 131225
आकाश सक्सेना (भाजपा) हारे 76084
सदाकत हुसैन (बसपा) हारे 4940
काजिम अली (कांग्रेस) हारे 4000

स्वार: सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम ने भारी मतों से जीत हासिल की. उन्होंने 61 हजार से ज्यादा वोटों से अपना दल (एस) के प्रत्याशी हैदरी अली को मात दी है. बीएसपी के अध्यापक शंकर लाल, कांग्रेस प्रत्याशी रामरक्ष पाल को भी यहां से हार का मुंह देखना पड़ा है.

प्रत्याशी   जीते या हारे कितने वोट मिले
 अब्दुल्ला आजम (सपा) जीते  126162
हैदर अली खान (अपना दल-एस) हारे 65059
अध्यापक शंकर लाल (बसपा) हारे 15035
रामरक्ष पाल सिंह (कांग्रेस) हारे 1139

चमरव्वा: सपा के नसीर अहमद खान चमरव्वा सीट पर जीत हैं. नसीर ने 34 हजार 290 मतों से बीजेपी के मोहन कुमार को हरा दिया. बीएसपी के अब्दुल मुस्तफा हुसैन और कांग्रेस के अली यूसूफ भी उनसे हार गए. 

Advertisement
प्रत्याशी जीते या हारे कितने वोट मिले
नसीर अहमद खान (सपा) जीते 100976
मोहन कुमार (भाजपा) हारे 66686
अब्दुल मुस्तफा हुसैन (बसपा) हारे 10366
अली यूसूफ अली (कांग्रेस) हारे 18213

बिलासपुर: बीजेपी के बल्देव सिंह औलख यहां जीते हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी अमर जीत को 307 वोटों से हरा दिया है. बीएसपी के रामौतार कश्यप और कांग्रेस के संजय कपूर की भी हार हुई है.

 प्रत्याशी जीते या हारे कितने वोट मिले
बल्देव सिंह औलख (भाजपा) जीते 101998
अमरजीत सिंह (सपा) हारे 101691
रामौतार कश्यप (बसपा) हारे 18870
संजय कपूर (कांग्रेस) हारे 9814

मिलक: बीजेपी प्रत्याशी राजाबाला सिंह मिलक विधानसभा सीट से जीते हैं. उन्होंने सपा के विजय सिंह को 5912 वोटों से शिकस्त दी. वहीं, कांग्रेस के कुमार एकलव्य और बीएसपी के सुरेंद्र सिंह सागर की भी हार हुई है.

प्रत्याशी जीते या हारे कितने वोट मिले
राजबाला सिंह (भाजपा) जीते 97948
विजय सिंह (सपा) हारे 92036
सुरेंद्र सिंह सागर (बसपा) हारे  31492
एकलव्य कुमार (कांग्रेस) हारे 2836

गौरतलब है कि रामपुर जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. रामपुर जिले की पांच विधानसभा सीटों में 64.12 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिले में सबसे ज्यादा स्वार विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम मिलक में. चमरव्वा में 64.94 फीसदी, बिलासपुर में 68.24 फीसदी, मिलक में 63.49 प्रतिशत, रामपुर में 56.35% और स्वार में 69.21 फीसदी मतदान हुआ था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement