scorecardresearch
 

लखनऊ की सीटों पर सपा ने उतारे प्रत्याशी-पूर्व मंत्री का टिकट कटा, सरोजनीनगर पर नहीं खोले पत्ते

Lucknow samajwadi candidate list: लखनऊ की सीटों के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 9 में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जिसमें लखनऊ की उत्तर सीट से पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा की जगह पूजा शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है.

Advertisement
X
अभिषेक मिश्रा और अखिलेश यादव
अभिषेक मिश्रा और अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ के 9 में से 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
  • अभिषेक मिश्रा का सपा ने टिकट काट दिया है
  • इसौली सीट से मौजूदा विधायक के टिकट काटा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ रायबरेली, उन्नाव सहित 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सपा लखनऊ जिले की 9 में से 2 सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी और मंगलवार को 6 सीटों पर कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर दिया है, लेकिन सरोजनीनगर सीट पर अभी भी पत्ते नहीं खोले हैं. इसी सीट पर सबसे ज्यादा पेच फंसा हुआ है. 

सपा ने राजधानी लखनऊ की बख्शी तलाब सीट पर गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम सीट पर मो. अरमान, लखनऊ उत्तर सीट पर पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्व सीट पर अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य सीट पर रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ कैंट सीट पर राजू गांधी को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने लखनऊ की उत्तर सीट पर पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का टिकट काट दिया है और उनकी जगह छात्र राजनीति से आई पूजा शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है. 

वहीं, उन्नाव जिले की बांगरमऊ सीट पर मुन्ना अल्वी, रायबरेली की बछरावां सीट पर श्याम सुंदर भारती, सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट पर ताहिर खान और बांदा जिले की बबेरू सीट पर विशम्भर यादव को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने बछरावां सीट पर दोबार के विधायक रहे रामलाल अकेला का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पूर्व विधायक श्याम सुंदर भारती को उतारा है. 

Advertisement

सपा ने लखनऊ की सीट पर पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मिश्रा का टिकट काटा तो अनुराग भदौरिया को पूर्वी सीट से कैंडिडेट बना दिया है. अनुराग भदौरिया सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं तो पूजा शुक्ला भी उनके करीबी नेताओं में है. 

लखनऊ विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाली पूजा शुक्ला इलाके में करीब तीन साल से सक्रिय हैं. खास बात यह है कि युवाओं और महिलाओं के अलावा बुजुर्गों के बीच भी पूजा शुक्ला लगातार अपनी पैठ बनाने की कोशिश में जुटी हैं. इसीलिए माना जा रहा है कि सपा प्रमुख ने अपने करीबी अभिषेक मिश्रा की जगह पूजा शुक्ला को उतारा है. 

 

Advertisement
Advertisement