scorecardresearch
 

Kaptanganj Assembly Seat: भाजपा के CA चन्द्रप्रकाश हैं विधायक, बचा पाएंगे अपनी सीट?

कप्तानगंज विधानसभा से BJP के सीए चन्द्रप्रकाश विधायक हैं. इस सीट पर 1952 में पहली बार चुनाव हुआ था. बीते चुनाव में चन्द्रप्रकाश का मुकाबला बसपा से हुआ था.

Advertisement
X
यूपी के बस्ती जिले में है कप्तानगंज विधानसभा सीट.   (Photo: Social Media)
यूपी के बस्ती जिले में है कप्तानगंज विधानसभा सीट. (Photo: Social Media)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के बस्ती जिले में है कप्तानगंज विधानसभा सीट
  • बीते चुनाव में भाजपा ने दर्ज की थी जीत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक विधानसभा सीट है कप्तानगंज विधानसभा सीट (Kaptanganj Assembly Seat). यहां आर्थिक विकास लगभग शून्य है. उद्योग नहीं हैं और न ही कोई कैश क्रॉप का सहारा है. कुछ किसानों ने सरयू के किनारे खस की कैश क्रॉप की शुरुआत की है. यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित भी है. विकास की दृष्टि से पिछड़ा है. बभनान कस्बे में सरावगी ग्रुप की चीनी मिल होने की वजह से किसान गन्ने की खेती पर भी जोर देते हैं.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

कप्तानगंज विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो यह सीट लंबे समय तक चर्चा में रही. यहां की सीट बीते समय में राम लखन सिंह, राम मिलन सिंह, अंबिका सिंह, राना कृष्ण किकर सिंह, राम प्रसाद चौधरी के पास रही. इस सीट पर बदलाव की परंपरा रही है. काफी समय से वोट पार्टी के नाम पर और उनके शीर्ष नेतृत्व के नाम पर मांगे जाते रहे हैं. यहां राम प्रसाद चौधरी का दबदबा रहा. वे 1993 से 2017 तक 5 बार विधायक रहे. राम प्रसाद चौधरी 1989 से 1991 तक खलीलाबाद से सांसद रहे.

राम प्रसाद चौधरी 1989 से 1991 तक जनता पार्टी, 1991 से 1996 तक समाजवादी पार्टी, 1996 से 2000 तक बहुजन समाज पार्टी, 2002 से 2007 तक भारतीय जनता पार्टी में रहे. वे इस समय समाजवादी पार्टी में हैं. कप्तानगंज विधानसभा में कुल मतदाता 364595 हैं. इनमें पुरुष 192124 और महिलाएं 172461 हैं.

Advertisement

2017 का जनादेश

कप्तानगंज विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सीए चन्द्र प्रकाश विजयी रहे थे. बीजेपी के चन्द्र प्रकाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के राम प्रसाद चौधरी को छह हजार से अधिक वोट के अंतर से हरा दिया था. बीजेपी उम्मीदवार चन्द्र प्रकाश को 70527 और बसपा के रामप्रसाद चौधरी को 63700 वोट मिले थे.

सामाजिक ताना-बाना

कप्तानगंज सीट दलित बाहुल्य सीट मानी जाती है. यहां कुर्मी, ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं. बस्ती जिला 2688 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसमें 25.86 वर्ग किलोमीटर शहरी इलाका है. 2020 की अनुमानित जनसंख्या 2855328 है. इसमें 1454358 पुरुष 1400970 महिलाएं हैं. इनमें हिन्दू 2413336, मुसलमान 422331, ईसाई 4047, सिख 1043, बौद्ध 11300, जैन 124 व अघोषित 3042 हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

कप्तानगंज विधानसभा (Kaptanganj Assembly Seat) से BJP के सीए चन्द्र प्रकाश 2017 में विधायक बने. उनकी उम्र 52 साल है और वे पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं.सीए चन्द्र प्रकाश अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चित रहते हैं. विदेश से मिली धमकी की घटना काफी चर्चा में रही. चन्द्र प्रकाश विधायक निधि का पूरा पैसा खर्च कर चुके हैं.

इनपुट: मिस्बा उस्मानी

Advertisement
Advertisement