scorecardresearch
 

Bachhrawan Assembly Seat: बीजेपी के रामनरेश हैं विधायक, बचा पाएंगे सीट?

बछरावां विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रामनरेश रावत जीते थे. रायबरेली जिले की इस विधानसभा सीट से इस दफे कांग्रेस ने सुशील पासी को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
X
यूपी Assembly Election 2022 बछरावां विधानसभा सीट
यूपी Assembly Election 2022 बछरावां विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रायबरेली जिले की सुरक्षित सीट है बछरावां विधानसभा
  • 1991 के बाद हर चुनाव में मतदाताओं ने बदला है विधायक

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की एक विधानसभा सीट है बछरावां विधानसभा सीट. बछरावां यूपी के रायबरेली जिले का एक कस्बा है. बछरावां रेल और सड़क मार्ग के जरिए देश-प्रदेश के अन्य हिस्सों से जुड़ा हुआ है. यूपी विधानसभा के सात चरणों में होने जा रहे चुनाव के चौथे चरण में 23 फरवरी को इस सीट के लिए मतदान होना है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

बछरावां विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. बछरावां विधानसभा सीट 1957 में हुए विधानसभा चुनाव से ही अस्तित्व में है. बछरावां विधानसभा सीट से कांग्रेस के रामेश्वर प्रसाद और चंद्रिका प्रसाद और 1962 में भगवान दीन विधायक निर्वाचित हुए थे. 1967 से 1991 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. 1967, 1969, 1974 और 1977 में कांग्रेस के राम दुलारे इस सीट से लगातार चार बार विधायक रहे तो इसके बाद 1980, 1985, 1989 और 1991 में शिवदर्शन लगातार चार बार विधायक निर्वाचित हुए.

बछरावां विधानसभा सीट से 1993 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजाराम त्यागी, 1996 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के श्याम सुंदर विधायक चुने गए. 2002 के चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के रामलाल अकेला, 2007 में कांग्रेस के राजाराम विधानसभा पहुंचे. 2012 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने फिर से सपा पर भरोसा किया और रामलाल अकेला विधायक निर्वाचित हुए.

Advertisement

2017 का जनादेश

बछरावां विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिली. बीजेपी के रामनरेश रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के साहब शरण को 22309 वोट से हरा दिया था. बसपा के श्याम सुंदर तीसरे और निर्दलीय उम्मीदवार सुशील पासी चौथे स्थान पर रहे थे. पांचवे स्थान पर राष्ट्रीय लोक दल के रामलाल अकेला रहे थे.

सामाजिक ताना-बाना

बछरावां विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां करीब तीन लाख मतदाता हैं. बछरावां विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के मतदाताओं की बहुलता वाली सीटों में गिनी जाती है. बछरावां सुरक्षित सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में सामान्य वर्ग के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

बछरावां विधानसभा सीट से विधायक रामनरेश रावत का दावा है कि सड़क से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक, उनके कार्यकाल के दौरान हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं. विरोधी दलों के नेता विधायक के दावों को खोखला बता रहे हैं. कांग्रेस ने बछरावां विधानसभा सीट से इस दफे सुशील पासी को उम्मीदवार बनाया है.

 

Advertisement
Advertisement