scorecardresearch
 

Amroha District Election Result: अमरोहा जिले में SP-BJP जबरदस्त फाइट, 2-2 सीटों पर दोनों का कब्जा

Amroha District Vidhan Sabha Chunav Results 2022: अमरोहा जिले में बीजेपी-सपा जबरदस्त फाइट देखने को मिली है. जिले की 4 विधानसभा सीटों में से 2 पर बीजेपी का और अन्य 2 पर सपा का कब्जा रहा है.

Advertisement
X
UP Assembly Election Results 2022
UP Assembly Election Results 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमरोहा जिले में SP-BJP में कांटे की टक्कर
  • 2-2 विधानसभा सीटों पर SP-BJP का कब्जा
  • बीजेपी ने फिर जीती धनौरा विधानसभा सीट

Amroha District Vidhan Sabha Chunav Results 2022: अमरोहा जिले की चार विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आ गए हैं. जिले में दो सीटों पर समाजवादी पार्टी और दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. अमरोहा सीट से सपा के महबूब अली और नौगावां सादात सीट पर सपा के ही समरपाल जीते हैं. धनौरा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजीव कुमार ने जीत दर्ज की है. वहीं हसनपुर सीट पर भी बीजेपी जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, वहां पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र जीते हैं.

अमरोहा जिले की विधानसभा सीटों का हाल 

अमरोहा: सपा ने फिर अमरोहा सीट पर कब्जा किया. पार्टी प्रत्याशी महबूब अली ने एक बार यहां सपा का परचम लहराया है. महबूब अली ने 71,036 मतों के भारी अंतर से बीजेपी उम्मीदवार राम सिंह को हरा दिया है. बीएसपी के मोहम्मद नावेद अयाज और कांग्रेस के सलीम खान को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 2017-चुनाव में समाजवादी पार्टी के महबूब अली ही यहां से जीते थे. 

प्रत्याशी जीते या हारे कितने मिले वोट
महबूब अली (सपा) जीते 128735
राम सिंह (भाजपा) हारे 57699
मोहम्मद नावेद अयाज (बसपा) हारे 34585
सलीम खान (कांग्रेस) हारे 846

धनौरा: धनौरा सीट पर बीजेपी का जलवा कायम हैं. पार्टी के प्रत्याशी राजीव कुमार ने यहां फिर भगवा परचम बुलंद किया. राजीव कुमार ने 11 हजार 425 वोटों से सपा कैंडिडेट विवेक कुमार को मात दी. बीएसपी के हरपाल सिंह और कांग्रेस के समर पाल की करारी शिकस्त हुई है. बीजेपी के राजीव कुमार ने यहां से 2017 में जीत दर्ज की थी.

Advertisement
प्रत्याशी जीते या हारे कितने मिले वोट
राजीव कुमार (भाजपा) जीते 103054
विवके कुमार (सपा) हारे  91629
हरपाल सिंह (बसपा) हारे 43974
समर पाल सिंह (कांग्रेस) हारे 1385

नौगावां सादात: समाजवादी पार्टी के समर पाल सिंह यहां से जीते हैं. उन्होंने 6540 वोटों से बीजेपी के देवेंद्र नागपाल को हराया. बीएसपी के शादाब खान और कांग्रेस की रेखा रानी की भी हार हुई. 2017 में यहां से चेतन चौहान ने बीजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की थी.

प्रत्याशी जीते या हारे कितने मिले वोट
समर पाल (सपा) जीते 108497
देवेंद्र नागपाल (भाजपा) हारे 101957
शादाब खान (बसपा) हारे 28688
रेखा रानी (कांग्रेस) हारीं 1613

हसनपुर: बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र यहां से जीते हैं. 22 हजार 382 मत से उन्होंने सपा के मुखिया गुर्जर को हराया. कांग्रेस के असीम सबरी और बीएसपी के फिरेराम भी हार गए हैं. 2017 में बीजेपी के महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने यहां जीत का पताका लहराया था.

प्रत्याशी  जीते या हारे कितने मिले वोट
महेंद्र (भाजपा) जीते 120135
मुखिया गुर्जर (सपा) हारे 97753
फिरेराम (बसपा) हारे 36150
असीम सबरी (कांग्रेस) हारे 1734

अमरोहा जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. अमरोहा जिले की चार विधानसभा सीटों में 72.27 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिले में सबसे ज्यादा नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम धनौरा में. अमरोहा में 71.04 फीसदी, धनौरा में 70.13 फीसदी, नौगावां सादात में 74.15 प्रतिशत, हसनपुर में 73.68 % मतदान हुआ था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement