scorecardresearch
 

चुनाव से पहले कमल हासन के पैर की सर्जरी, लेकिन पार्टी की गतिविधियों पर रखेंगे नजर

कमल हासन की पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उतर रही है. उन्हें 'टॉर्च' चुनाव चिन्ह भी मिल गया है. ट्विटर पर एक वीडियो में उन्होंने कहा था, 'हमें तमिलनाडु में सभी 234 सीटों पर चुनाव चिन्ह टॉर्च मिला है.'

Advertisement
X
मक्कल नीधि मईयम प्रमुख कमल हासन
मक्कल नीधि मईयम प्रमुख कमल हासन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुछ साल पहले उनके पैर में चोट लगी थी
  • आगमी चुनाव में उतरेगी कमल हासन की पार्टी
  • पार्टी को 'टॉर्च' चुनाव चिन्ह भी मिल गया है

अभिनेता से नेता बने कमल हासन के पैर की सर्जरी होनी है, जिसके चलते उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. इस दौरान भले ही वह राजनीतिक कार्यक्रमों में पूरी तरह सक्रिय ना दिखें, लेकिन पार्टी की गतिविधियों पर उनकी नजरे रहेगी. बता दें कि कमल हासन को कुछ साल पहले पैर में चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हुई थी. अब उसका फॉलोअप है, जिसको लेकर दोबारा सर्जरी होनी है. 

कमल हासन की पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उतर रही है. उन्हें 'टॉर्च' चुनाव चिन्ह भी मिल गया है. मक्कल नीधि मईयम प्रमुख कमल हासन ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने उनकी पार्टी को 'टॉर्च' चुनाव चिन्ह दिया है. ट्विटर पर एक वीडियो में उन्होंने कहा था, 'हमें तमिलनाडु में सभी 234 सीटों पर चुनाव चिन्ह टॉर्च मिला है.'

रजनीकांत के हटने पर जताई निराशा

कमल हासन की तमिलनाडु के एक और बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के साथ कई साल की दोस्ती रही है. रजनीकांत को लेकर कमल हासन ने कहा, “मुझे निराशा हुई जब रजनीकांत ने राजनीति से अलग रहने की घोषणा की. लोगों ने अपना विश्वास दिया. ऐसे में उनकी निराशा को साझा करता हूं. लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारण बताए हैं, इसका हमें सम्मान करना चाहिए. मैंने उनसे फोन पर बात की. हम अपने फैसलों को हमेशा साझा करते हैं.”  

Advertisement

क्या रजनीकांत अपने दोस्त को समर्थन देंगे? इस सवाल पर कमल हासन ने कहा, ‘इसका जवाब मैं नहीं जानता. ये उनकी पसंद हैं. मैं उनसे सिर्फ कह सकता हूं.’  अब तक दोपहर के तीन बज चुके थे. कमल हासन पार्वाथनावल्ली गांव में पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर लंच के लिए रुकते हैं.  

कमल हासन की पार्टी एमएनएम ने पिछले लोकसभा चुनाव में महज 4 फीसदी वोट हासिल किए थे. कुछ क्षेत्रों में ये आंकड़ा 10 फीसदी तक का रहा. लेकिन क्या ये काफी है? या कमल किसी गठबंधन में बेहतर खिलेंगे? इस पर कमल हासन वैन के आसपास घेरा डाले लोगों की ओर इशारा करते हैं- “मेरा गठबंधन इनके साथ है.” 


 

Advertisement
Advertisement