चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणराज्‍यवार वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

उत्तर प्रदेश: छिटपुट हिंसा के बीच 44 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश में छिटपुट हिंसा के बीच 44 फीसदी लोगों ने वोट डाला. राज्‍य के सुल्‍तानपुर में एक जगह बूथ लूटने की कोशिश भी की गई. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । राज्‍यवार वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में छिटपुट हिंसा के बीच 44 फीसदी लोगों ने वोट डाला. राज्‍य के सुल्‍तानपुर में एक जगह बूथ लूटने की कोशिश हुई है. यहां पुलिस ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी चंद्रभक्त सिंह को  नज़र बंद कर दिया है. बूथ पर क़ब्ज़ा करने की ये कोशिश सुलतानपुर के इसौली इलाके में हुई है.

सियासी रूप से सबसे अहम सूबे उत्तर प्रदेश की जिन सत्रह सीटों पर चुनाव हुआ, उनमें राहुल गांधी की अमेठी सीट भी शामिल है. लेकिन अमेठी से परे बाकी 16 सीटों पर समाजवादी पार्टी औऱ बीएसपी का दबदबा है. पिछले लोकसभा चुनाव में 17 में से 9 सीटें अकेले समाजवादी पार्टी ने हड़प ली थी, 6 सीटें बीएसपी के खाते में गई थी औऱ एक सीट बीजेपी को मिली थी.

Advertisement
Advertisement