लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर चार गाड़ियों में से करीब चार करोड़ रुपये बरामद किए हैं. इसके साथ ही आठ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिन्होंने पैसे को लेकर कोई स्पष्ट जवाब या कागजात नहीं दिखाए हैं. पुलिस को शक है कि ये रुपये चुनाव में इस्तेमाल के लिए ले जाए जा रहे थे.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रणविजय सिंह ने बताया कि चार गाड़ियां दिल्ली की ओर से आ रही थीं. पुलिस ने नाके पर गाड़ियों को जांच के लिए रोका तो उनमें बक्से के अंदर रुपये मिले. चार गाड़ियों से करीब चार करोड़ रुपये बरामद हुए हैं, जबकि गाड़ियों में मौजूद लोगों के पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में रुपये के दिल्ली से नोएडा ले जाए जाने की बात सामने आई है. हिरासत में लिए गए लोगों ने पहले बताया कि ये रुपये एक प्राइवेट कंपनी के हैं जो एटीएम मशीन के लिए जा रहे थे. हालांकि जब उनसे इस बाबत कागजात मांगे गए तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
पुलिस को शक है की ये रुपये चुनाव में खर्च करने के लिए ले जाए जा रहे थे. डीएसपी रणविजय सिंह कहते हैं, 'कई तरह की आशंकाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.'