केंद्रीय कपड़ा मंत्री कावुरी संबाशिवा राव ने आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. मंत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया कि राव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा भेजा है.
राव ने हालांकि कांग्रेस से भी इस्तीफा देने को लेकर कोई फैसला अभी नहीं किया है. उनकी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की अटकलें हैं. पश्चिम गोदावरी जिले के एलुरु से सांसद राव पिछले साल जून महीने में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे.
फरवरी 2014 में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पारित किए जाने के बाद राव ने कथित रूप से कांग्रेस छोड़कर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) में शामिल होने का फैसला किया था. हालांकि पश्चिम गोदावरी के तेदेपा नेताओं ने उनको पार्टी में शामिल करने का विरोध किया था.
राव 30 साल से कांग्रेस में हैं. 1984 में सबसे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता था, इसके बाद 1989, 1998, 2004 और 2009 के चुनावों में भी वह जीत कर संसद पहुंचे.
आंध्र प्रदेश विभाजन को लेकर मंत्रिमंडल छोड़ने वाले वह दूसरे केंद्रीय मंत्री हैं. पिछले महीने डी. पुरंदेश्वरी ने न सिर्फ मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया, बल्कि कांग्रेस से भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गईं.