लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान यूपी में जोर-शोर से जारी है. पुलिस के इस अभियान के तहत अब तक 7 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं.
डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 मार्च से लेकर अब तक पुलिस ने 2661 अवैध असलहे, 4703 कारतूस, 1118 किलो विस्फोटक, 197 देशी बम बरामद किए हैं. वहीं 300711 लाइसेंसी असलहे जमा कराये जा चुके हैं. 780 लाइसेंसी असलहों को निरस्त किए जाने की भी कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने अब तक करीब 7 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. वहीं 175 आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं.
वहीं 754534 लोगों को सीआरपीसी के धारा के तहत पाबंद किया गया है. 20227 एनबीडब्ल्यू वारंट तामील किए जा चुके हैं.