scorecardresearch
 

नवीन चावला होंगे मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त

नवीन चावला अगले मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त होंगे. चावला 20 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे.

Advertisement
X

नवीन चावला अगले मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त होंगे. राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. चावला 20 अप्रैल को पदभार संभालेंगे. गौरतलब है कि वर्तमान मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त एन गोपालस्‍वामी ने चावला पर रानीतिक दलों से पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए राष्‍ट्रपति से उनकी बर्खास्‍तगी की मांग की थी.

इसके लिए गोपालस्‍वामी ने राष्‍ट्रपति को एक चिट्ठी भी लिखी थी. राष्‍ट्रपति ने उनकी मांग को बाद में खारिज कर दिया था. गोपालस्‍वामी की चिट्ठी के बाद काफी विवाद भी हुआ था. भाजपा ने जहां इसे उचित कदम ठहराया था वहीं कांग्रेस इसका विरोध कर रही थी.

गौरतलब है कि भाजपा ने ही सबसे पहले चावला पर राजीनतिक दलों से सांठगांठ का आरोप लगाया था. लेकिन राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद अब चावला के मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त बनने के रास्‍ते में कोई अड़चन नहीं है.

दूसरी ओर नवीन चावला के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में चावला के चुनाव आयुक्‍त बने रहने को चुनौती दी गई है. अदालत ने याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है और अब 20 मार्च को इस पर सुनवाई होगी. किसी राजनीतिक पार्टी ने यह याचिका दायर की है.

Advertisement
Advertisement