scorecardresearch
 
Advertisement

केरल के कालीकट पहुंचे राहुल गांधी, कल वायनाड से करेंगे नामांकन

aajtak.in | 04 अप्रैल 2019, 12:00 AM IST

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई अब तेज होती जा रही है. पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में दो रैलियां की. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट 23 मई है. इसके अलावा बीजेपी ने पांच और प्रत्याशियों का ऐलान किया है. आजमगढ़ सीट से भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को टिकट दिया गया है. केरल की वायनाड सीट से NDA उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

11:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी ने ओडिशा के चार और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.  
11:03 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
वायनाड सीट से नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष कालीकट पहुंच गए हैं. कल वह बहन प्रियंका गांधी के साथ रोड शो के बाद नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि अभी कांग्रेस को रोड शो की अनुमति नहीं मिली है.
9:57 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक भाषण के दौरान 'मोदी की सेना' बोलने पर नोटिस जारी किया. आयोग ने उन्हें 5 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
9:24 PM (6 वर्ष पहले)

यादव 'अखिलेश भक्त' नहीं, 'देश भक्त' हैं: निरहुआ

Posted by :- Vishal Kasaudhan
आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि अखिलेश मेरे बड़े भाई हैं. यहां 'यादव' का कोई सवाल नहीं है. जनता आपको केवल यादव के नाम पर वोट नहीं देगा. यदि इस आधार पर चुनाव लड़ते हैं, तो आप बुरी तरह हार जाएंगे. आज देश अन्य मुद्दों के बारे में सोच रहा है. हर यादव का मानना है कि आज वे 'अखिलेश भक्त' नहीं हैं क्योंकि वे यादव हैं, वे 'देश भक्त' हैं. हमारे अपने विचार हैं, हम जानते हैं कि राष्ट्र के हित में क्या है. हमें जातिगत राजनीति से ऊपर उठना होगा, लोग इसे समझ रहे हैं.

Advertisement
8:41 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कांग्रेस ने गुजरात के 6 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.
8:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में एसी कमरों में कुछ लोग बैठकर कह रहे हैं कि बालाकोट एयरस्ट्राइक को लोग भूल गए हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप भूल गए हैं? हम अभी तक 1962 को नहीं भूले हैं. हम बालाकोट को कैसे भूल सकते हैं?
8:00 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
महाराष्ट्र के गोंदिया में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये ऐसा चुनाव है जो देश की जनता लड़ रही है. ये ऐसा चुनाव है जो देश के दुश्मनों के लिए नरमी बताने वालों को जनता ने सबक सिखाने की ठान ली है. ऐसा लग रहा है जैसे एक रैली दूसरी रैली का रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. आपने जो लहर पैदा की है, वो विकासविरोधी, परिवारवादी और वंशवादियों को उखाड़ फेंकने का जो निर्णय आपने लिया है, उसकी परिचायक है. आज मैं आपके बीच हिसाब देने आया हूं. आप सभी लोगों के साथ और सहयोग से बिना रुके, बिना थके मैं निरंतर काम कर पाया. देश को बदलने के लिए भरसक कोशिश की. अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने तक का कार्य आपके समर्थन के कारण संभव हुआ है.
7:51 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
फिल्म समीक्षक कोमल नाहता का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक की रिलीज डेट एक हफ्ते के लिए टाल दी गई है. यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इससे पहले एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिक दाखिल करके रिलीज डेट को टालने की मांग की है. इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिलीज डेट टालने की तारीख की याचिका को खारिज कर दिया था.
7:40 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में रैली करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र पहुंच गए हैं. यहां के गोंदिया में वह रैली को संबोधित करेंगे. फिलहाल रैली को सीएम देवेंद्र फडणवीस संबोधित कर रहे हैं.
Advertisement
7:01 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को बिना शर्त पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है. पार्टी के सभी जिला और शहर कमेटियों को संसदीय क्षेत्रों में गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार में मजबूती से जुट जाने के निर्देश दिए गए हैं.
6:09 PM (6 वर्ष पहले)

मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती: ममता

Posted by :- Vishal Kasaudhan
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक्सपायरी बाबू करार दिया और उन्हें सीधी बहस की चुनौती दी. ममता बनर्जी ने चुनावी रैली में कहा कि मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन को लेकर झूठे दावे किए हैं. पश्चिम बंगाल में किसानों की आय तीन गुणा बढ़ी जबकि मोदी शासन के दौरान 12,000 किसानों ने आत्महत्या की.
5:49 PM (6 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी बोलीं- बीजेपी धोखेबाजों और दंगाबाजों की पार्टी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी धोखेबाजों और दंगाबाजों की पार्टी है. मुझे पीएम मोदी से देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. टीएमसी ने लोकसभा चुनाव में 41 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है.
5:44 PM (6 वर्ष पहले)

देश विरोधियों को जेल भेजकर रहेंगे: अमित शाह

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि JNU में नारे लगे भारत तेरे टुकड़े होंगे और राहुल गांधी वहां जाकर कहते हैं कि आपको वाणी स्वतंत्रता का अधिकार है. राहुल बाबा हमे और हमारी पार्टी को गाली दे लीजिए, लेकिन अगर कोई देश विरोधी नारे लगाएगा तो उसे हम जेल की सलाखों के पीछे भेजकर रहेंगे. जम्मू में सबसे पहला काम भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी सरकार ने रोहिंग्या घुसपैठियों को रोकने का किया.
5:38 PM (6 वर्ष पहले)

झामुमो ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, दुमका से फिर लड़ेंगे शिबू सोरेन

Posted by :- Vishal Kasaudhan
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पांच प्रत्याशियों का ऐलान किया है. झारखंड की राजमहल सीट से विजय हांसदा, जमशेदपुर से चम्पई सोरेन, गिरीडीह से जगरनाथ महतो, दुमका से शिबू सोरेन और ओडिशा की मयूरभंज सीट से अंजलि सोरेन को टिकट दिया गया है.
Advertisement
5:30 PM (6 वर्ष पहले)

जम्मू के साथ मोदी सरकार ने किया मां जैसा व्यवहार

Posted by :- Vishal Kasaudhan
जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में रैली करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जम्मू और कश्मीर की कण-कण भूमि मां भारती का मुकुट मणी है इसको हम किसी को हाथ नहीं लगाने देंगे. भाजपा 2014 में जम्मू कश्मीर से पहली बार 3 सीटें जीती और मोदी जी प्रधानमंत्री बने। मोदी सरकार बनने के बाद हमने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले भाइयों को 3% आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया है. रावी नदी पर अटल सेतु का निर्माण हो या दिल्ली जम्मू हाइवे का निर्माण, ये सब कार्य मोदी सरकार ने किए हैं. 70 साल तक एनसी, कांग्रेस और पीडीपी जम्मू के साथ सौतेला व्यवहार करते रहे. पहली बार मां जैसा व्यवहार नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.
4:58 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट 23 मई है: मोदी

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच मैं एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा हूं. कांग्रेस की साजिशों को ये मोदी कभी कामयाब नहीं होने देगा.
पढ़ें: कोलकाता में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट 23 मई है
4:39 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल के कोने-कोने से इस चौकीदार को जो समर्थन मिला है, जो शक्ति मिली है उसी का परिणाम है कि आज आपके सामने नम्रतापूर्वक मैं अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं. डिजिटल इंडिया की रफ़्तार हो, मेक इन इंडिया का उभार हो या कोलकाता से बनारस तक वाटर वे का विस्तार हो. ये सब आपके समर्थन और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है.  
4:26 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी ने जारी की प्रत्याशी की लिस्ट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, मैनपुरी से प्रेम सिंह शाक्य, फिरोजाबाद से चंद्र सिंह, मछलीशहर से वीपी सरोज को टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ ईस्ट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद किरीट सोमैया का टिकट काटकर मनोज कोटक को टिकट दिया है.
3:59 PM (6 वर्ष पहले)

जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है: अमित शाह

Posted by :- Vishal Kasaudhan
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, वो सारा का सारा है. मोदी-मोदी के नारों से देश की जनता ये बता रही है कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. यही जम्मू कश्मीर है जहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान देकर जम्मू कश्मीर का भारत के साथ अटूट बंधन से बांधने का काम किया है. पंडित प्रेमनाथ डोगरा जी के आंदोलन के कारण ही आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
Advertisement
3:04 PM (6 वर्ष पहले)

शाह का कांग्रेस पर पलटवार

Posted by :- Mohit Grover
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने AFSPA के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर से AFSPA हटाना चाहती है, लेकिन राहुल बाबा की पार्टी की औकात नहीं है कि कश्मीर से AFSPA को हटा दे. शाह ने कहा कि राहुल गांधी के साथी कश्मीर के अलग प्रधानमंत्री की बात करते हैं,लेकिन कांग्रेस पार्टी चुुप रहती है. अमित शाह ने पूछा कि राहुल गांधी को साफ करना चाहिए कि क्या वह उमर अब्दुल्ला के बयान का समर्थन करते हैं या नहीं.
2:36 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
वित्त मंत्री अरुण जेटली शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
2:11 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिलिगुड़ी की रैली में पूर्व आईपीएस भारती घोष भी शामिल हुईं. वह घाटल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं.
2:02 PM (6 वर्ष पहले)

सबूत मांगने पर बोला हमला

Posted by :- Mohit Grover
सिलिगुड़ी की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि काफी अड़चनों के बाद भी आपका ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है. आपका ये चायवाला, यहां के चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी पूरी तरह समर्पित है. पीएम मोदी ने कहा कि बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था. दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था, लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था. इन्होंने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया? मोदी सबूत दे. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग TMC के payroll पर यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्हें मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि वो ये सब छोड़ दें, वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें ठीक कर दिया जायेगा.
1:56 PM (6 वर्ष पहले)

बंगाल में मोदी का ममता पर वार

Posted by :- Mohit Grover
पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि दीदी बंगाल में विकास की ब्रेकर हैं, पीएम किसान योजना पर उन्होंने ब्रेक लगा दिया.
दीदी ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है, दीदी तो दीदी हैं.  देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
गरीब की चिंता को समझते हुए केंद्र की एनडीए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की. गरीब को कहा कि बीमारी की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा, आपको एक भी रुपया अस्पताल में खर्च नहीं करना पड़ेगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाला हुआ. गरीब भाइयों और बहनों का पैसा लेकर दीदी के मंत्री, दीदी के विधायक, दीदी के साथी भाग गए, उन्होंने गरीबों को लूट लिया.  

Advertisement
1:38 PM (6 वर्ष पहले)

पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी कांग्रेस

Posted by :- Mohit Grover
घोषणापत्र की बातें पूरे देश में पहुंचाने के मिशन के तहत कांग्रेस के नेता पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
1:35 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस का पलटवार, अरुणाचल में AFSPA हटाने पर मोदी-जेटली पर दर्ज हो देशद्रोह का केस

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने AFSPA को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों से AFSPA को हटाया है, मेघालय में भी इसे हटाया गया है. ऐसे में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने AFSPA को हटाने की बात नहीं कही है, जबकि रिव्यू की बात कही है.
12:57 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. 


12:44 PM (6 वर्ष पहले)

'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को लाइव दिखाने पर चुनाव आयोग ने दूरदर्शन को थमाया नोटिस

Posted by :- Mohit Grover
पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव आयोग ने अपना रुख और भी सख्त कर दिया है. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मैं भी चौकीदार’ का लाइव प्रसारण करने पर दूरदर्शन को नोटिस जारी किया है. 31 मार्च को प्रसारित हुए इस कार्यक्रम को दूरदर्शन ने करीब डेढ़ घंटे लाइव दिखाया था.

पूरी खबर पढ़ें... 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को लाइव दिखाने पर चुनाव आयोग ने दूरदर्शन को थमाया नोटिस
12:43 PM (6 वर्ष पहले)

सीतामढ़ी से JDU उम्मीदवार ने लौटाया टिकट, पार्टी में हो रहा था विरोध

Posted by :- Mohit Grover
जेडीयू इकाई में वरुण कुमार को टिकट दिए जाने का विरोध हो रहा है, इसलिए वह अपना टिकट पार्टी को लौटा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी उनकी जगह पर पूर्व मंत्री पिंटू सिंह को मैदान में उतार सकती है. बता दें कि सीतामढ़ी सीट पर महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अर्जुन राय उम्मीदवार हैं.

पूरी खबर पढ़ें... सीतामढ़ी से JDU उम्मीदवार ने लौटाया टिकट, पार्टी में हो रहा था विरोध
Advertisement
12:39 PM (6 वर्ष पहले)

महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान

Posted by :- Mohit Grover
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह 35A, 370 पर डेडलाइन दे रहे हैं, तो उनकी पार्टी भी एक डेडलाइन देती है. हम जम्मू-कश्मीर की विलय संधि खत्म करने की डेडलाइन देते हैं. महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से अपना नामांकन दाखिल किया. महबूबा मुफ्ती इससे पहले भी कह चुकी हैं कि अमित शाह धारा 370 और 35ए को हटाने वाले सपने दिन में ही देख रहे हैं.
12:34 PM (6 वर्ष पहले)

वायनाड से NDA उम्मीदवार ने भरा नामांकन

Posted by :- Mohit Grover
केरल के वायनाड से एनडीए उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली ने नामांकन दाखिल किया. यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.


12:32 PM (6 वर्ष पहले)

फर्जी खबरों पर रोकथाम के लिए बड़ा कदम

Posted by :- Mohit Grover
अब व्हाट्सएप ग्रुप में किसी को जोड़ने से पहले उसकी परमिशन जरूरी होगी. इसके अलावा व्हाट्सऐप ने खबरों की पुष्टि करवाने के लिए 9643000888 नंबर जारी किया गया.
11:44 AM (6 वर्ष पहले)

सीतामढ़ी के जेडीयू उम्मीदवार लौटाएंगे अपना टिकट

Posted by :- Mohit Grover
बिहार के सीतामढ़ी से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए जेडीयू के वरुण कुमार चुनाव नहीं लड़ेंगे. वरुण कुमार अपना टिकट लौटाने के लिए वह पटना जा रह हैं. सूत्रों की मानें तो जेडीयू इकाई में वरुण कुमार को टिकट दिए जाने का विरोध हो रहा है, इसलिए वह अपना टिकट पार्टी को लौटा रहे हैं.
11:04 AM (6 वर्ष पहले)

देशद्रोह के कानून को खत्म कर रही कांग्रेस: मोदी

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश में अलगाववाद को बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई है, जो तिरंगा जलाते हैं और जय हिंद की जगह भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं उनके लिए भी कांग्रेस ने सहानुभूति है. कांग्रेस पार्टी ने देशद्रोह का कानून खत्म करने का किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम देशद्रोहियों को सख्त सजा देने की बात कह रहे हैं, हम पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस का हाथ देश के साथ या फिर देशद्रोहियों के साथ है. PM ने यहां महागठबंधन के उम्मीदवारों की जमानत जब्त करने की अपील की.
Advertisement
10:57 AM (6 वर्ष पहले)

जो काम हाथ में लिया, उसे पूरा किया

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गैस देने का वादा नहीं किया था फिर भी 7 करोड़ से अधिक उज्ज्वला गैस सिलेंडर लोगों को दिए, स्वास्थ्य के नाम पर बड़ी बातें नहीं की थीं लेकिन हमने आयुष्मान योजना लागू की और गरीबों को मुफ्त में इलाज दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो काम मैं अपने हाथ में लेता हूं उसे पूरा करके ही रहता हूं. PM ने कहा कि एक तरफ इरादों वाली सरकार है तो दूसरी तरफ कांग्रेस का ढकोसलापत्र है जो झूठे वादों से भरा हुआ है. चाहे कैसी भी परिस्थिति हो चौकीदार कहता है कि जागते रहो, इसलिए इनके वादों से बच कर रहे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 2004 से सभी को बिजली देने का वादा कर रही है, उन्होंने 2004, 2009 के घोषणापत्र में इसका वादा किया था. लेकिन जब हमारी सरकार बनी तो 18000 से अधिक गांवों में बिजली नहीं थी जहां हमने उन्हें बिजली पहुंचाईं.
10:53 AM (6 वर्ष पहले)

मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री ने यहां कि आपके विश्वास का ही परिणाम है कि आज़ादी के 7 दशक बाद अरुणाचल के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा पाए हैं, हर घर को रोशन कर पाए हैं, आपने साथ दिया, तभी हम पासीघाट और इटानगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का बीड़ा उठा पाए हैं. ये चुनाव भ्रष्टाचार और विकास के बीच का चुनाव है, आपके परंपराओं का मजाक उड़ाने वालों के बीच चुनाव हो रहा है. PM ने कहा कि कुछ लोगों ने आपकी परंपरा का मजाक उड़ाया, लेकिन हम आपकी परंपराओं को अपनाते हैं. आपका ये चौकीदार आपके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि हम एक वादा कर उसे दशकों तक लटकाने वाले लोग नहीं हैं.
10:49 AM (6 वर्ष पहले)

अरुणाचल में मोदी की रैली

Posted by :- Mohit Grover
पश्चिम बंगाल में रैली से पहले प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि मैं चुनौती को भी चुनौती देने वाला इंसान हूं, आज अरुणाचल में विकास का डबल इंजन लगा है. एक परिवार ने देश पर 55 साल तक राज किया, फिर भी दावा नहीं कर सकते हैं कि उन्होंने सारे काम पूरे कर दिए. मुझे 55 महीने ही हुए हैं, मुश्किल से मुश्किल काम हाथ में लेता हूं. मैंने कभी छुट्टी नहीं ली, ना आराम किया मैं लगातार काम कर रहा हूं.
10:04 AM (6 वर्ष पहले)

राफेल को लेकर कांग्रेस के विज्ञापन पर चुनाव आयोग को आपत्ति, कहा- SC में है मामला

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है. चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग भी इस बार सख्ती के मूड में दिख रहा है. पहले भारतीय जनता पार्टी के कई कैंपेन पर सख्ती बरतने के बाद अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस के कैंपेन पर सख्त रुख अपनाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के 9 में से कुल 6 विज्ञापनों पर आपत्ति जताई गई है, जिसमें राफेल से जुड़ा भी एक विज्ञापन है.

पूरी खबर पढ़ें... राफेल को लेकर कांग्रेस के विज्ञापन पर चुनाव आयोग को आपत्ति, कहा- SC में है मामला
10:03 AM (6 वर्ष पहले)

BJP नेता के विवादित बोल, कहा- स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर जाने लगी

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से लगातार विवादित बयान आ रहे हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने भी कांग्रेस महासचिव को लेकर बयान दिया था.

पूरी खबर पढ़ें... BJP नेता के विवादित बोल, कहा- स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर जाने लगी
Advertisement
10:02 AM (6 वर्ष पहले)

मिशन पूर्वोत्तर पर राहुल गांधी

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पूर्वोत्तर के राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे. राहुल नगालैंड, असम में कुल तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बहराइच, हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगे.
10:02 AM (6 वर्ष पहले)

वायनाड में होगी चुनावी जंग

Posted by :- Mohit Grover
केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ताल ठोंकने वाले एनडीए उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राहुल गांधी गुरुवार के बाद अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, ऐसे में वहां पर भी चुनावी जंग दिलचस्प होगी. राहुल गांधी के नामांकन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकती हैं.
10:02 AM (6 वर्ष पहले)

ममता के गढ़ में पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में होंगे. यहां प्रधानमंत्री की दो रैलियां हैं, पहली रैली सिलिगुढ़ी और दूसरी रैली कोलकाता में होंगी. कोलकाता रैली उसी ऐतिहासिक मैदान में होनी है, जहां पर कुछ दिनों पहले विपक्ष की महारैली हुई थी. भाजपा की नज़र इस बार बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर है. BJP का लक्ष्य वहां 20 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने का है.
इसे भी पढ़ें... 2000 कटआउट, 150 LED स्क्रीन, ममता के गढ़ में मोदी की रैली के लिए BJP की प्रचंड तैयारी
10:01 AM (6 वर्ष पहले)

चुनावी बुधवार

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई अब तेज होती जा रही है. पहले चरण के मतदान के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में चुनाव प्रचार भी जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में रैली करेंगे. बंगाल में पीएम की दो रैलियां हैं, जिसमें कोलकाता की रैली भी शामिल है. केरल की वायनाड सीट से NDA उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 
Advertisement
Advertisement