scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका बोलीं- मोदी विदेश जाकर गले मिलते हैं, काशी में किसी गरीब से मिले?

aajtak.in | 06 अप्रैल 2019, 3:58 AM IST

लोकसभा चुनाव के महासमर में आज रैलियों का शुक्रवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की अमरोहा रैली में गांधी परिवार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक परिवार के लिए बाबा साहेब का अपमान किया. दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुणे में छात्रों को संबोधित किया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी गाजियाबाद में रोड शो किया. बता दें कि पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा.

7:56 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में झारखंड की चतरा सीट से मनोज कुमार यादव को टिकट दिया गया है. इसके अलावा ओडिशा के चार विधानसभा सीटों के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है. 
7:04 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी ने आडवाणी को जूता मारकर मंच से उताराः राहुल

Posted by :- Ram Krishna
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलेते हुए राहुल गांधी ने बदजुबानी की है. उन्होंने कहा, 'ये विचार धारा की लड़ाई है, जहां भी जाते हैं पीएम वहां किसी ना किसी की बुराई करते हैं. मोदी अपने गुरु लालकृष्ण आडवाणी के सामने हाथ भी नहीं जोड़ते हैं. लालकृष्ण आडवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु हैं, जिनको उन्होंने मंच से उतारकर फेंक दिया. पीएम मोदी ने आडवानी को जूता मारकर मंच से उतार दिया. वो हिंदू धर्म की बात करते हैं. मैं जानना चाहता हूं कि हिंदू धर्म में कहा लिखा है कि आखिर किसी को मारा जाए.'
6:33 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
गाजियाबाद में रोडशो के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनियाभर घूम आए हैं, जापान गए वहां गले लगे, पाकिस्तान गए वहां बिरयानी खाई, चीन गए वहां गले गले, लेकिन वाराणसी के एक गरीब परिवार से गले लगते देखा है? 
6:13 PM (6 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी की एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब

Posted by :- Vishal Kasaudhan
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के रोड शो के दौरान शुक्रवार को उनकी एक झलक पाने को जन सैलाब उमड़ पड़ा. सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए प्रियंका गांधी ने लोगों से हाथ मिलाया और लोगों ने उनके साथ सैल्फी भी ली. रोड शो आरंभ करने से पहले प्रियंका गांधी ने अमर शहीद भगत की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. वह बाकायदा चप्पल उतार कर प्रतिमा तक पहुंची और अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद रोड शो आरंभ किया. प्रियंका गांधी के साथ गाजियाबाद संसदीय सीट से प्रत्याशी डौली शर्मा भी थीं. इस दौरान ‘चौकीदार चोर है’ के जमकर नारे लगाए गए. रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज्यादा वह तमाम लोग थे जो कि उनकी झलक पाने के लिए पहुंचे थे.
Advertisement
6:07 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
चुनाव आयोग से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंच गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला, अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश शामिल हैं. 
5:38 PM (6 वर्ष पहले)

अहमद पटेल का पलटवार

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि चौकीदार और उनके शागिर्दो ने बिना किसी सबूत ग़लत जगह हाथ डाला है. नोटेबंदी और राफेल के दलाल अब बच नहीं पाएंगे. जनता सबक सिखा कर रहेग. वैसे यह कहावत आपने सुनी ही होगी कि एक चोर को हर कोई चोर ही नजर आता है. चुनावों का मौसम है,सो जुमलों की बौछार शुरू हो गयी है. बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोपी की बारिश हो रही है. हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है की सच्चाई कभी छुप नहीं सकती. दूध का दूध और पानी का पानी हो कर रहेगा. लगता है कि ED अब NDA का अहम हिस्सा बन चुकी है.
5:07 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बीजेपी ने जारी की गुजरात में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट, विवेक ओबरॉय का भी नाम
4:15 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
गाजियाबाद में प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हो गया है, उनके साथ गाजियाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मी भी मौजूद हैं.
4:10 PM (6 वर्ष पहले)

कल नामांकन दाखिल करेंगे गिरिराज सिंह

Posted by :- Mohit Grover
बिहार के बेगूसराय से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनका मुकाबला सीपीआई के कन्हैया कुमार से है.
Advertisement
4:09 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गाजियाबाद पहुंच गई हैं. अब से कुछ देर में उनका रोड शो शुरू होगा.
3:52 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
उत्तराखंड के देहरादून में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
3:49 PM (6 वर्ष पहले)

8 अप्रैल को आएगा BJP का संकल्प पत्र

Posted by :- Mohit Grover
8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. BJP अध्यक्ष अमित शाह संकल्प पत्र जारी करेंगे.
3:43 PM (6 वर्ष पहले)

गाजियाबाद में प्रियंका का रोड शो

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अब से कुछ देर में गाजियाबाद में रोड शो करेंगी. प्रियंका सबसे पहले प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर में जाएंगी, उसके बाद रोड शो करेंगी. ये रोड शो करीब 2 किमी. लंबा होगा. गाजियाबाद में कांग्रेस की ओर से डॉली शर्मा प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मैदान में हैं.

3:36 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर  लिखा कि अगर पूरी दुनिया घृणा करती है, फिर भी मैं डरने वाला नहीं हूं.


Advertisement
3:18 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने लाल कृष्ण आडवाणी से उनके घर पर मुलाकात की है. शुक्रवार सुबह हुई इस मुलाकात में दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई. बता दें, गुरुवार को आडवाणी ने एक ब्लॉग लिखा था. नेशन फर्स्ट, पार्टी नेक्स, सेल्फ लास्ट शीर्षक से लिखे गए इस ब्लॉग में आडवाणी ने अपने राजनीतिक सफर के बारे में लिखा था.
2:17 PM (6 वर्ष पहले)

टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करती है कांग्रेस: मोदी

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करती है, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी सबूत मांगने का काम करती है. उन्होंने कहा कि देश कह रहा है कि मोदी को राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस कह रही है कि वह आतंक का समर्थन करने वालों से बात करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी से पार पाने के लिए राष्ट्र को दांव पर लगाने में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि सहारनपुर में हिंसा को बुआ-बबुआ भुला सकते हैं, लेकिन यूपी की जनता नहीं भुला सकती है.यूपी में हमारी सरकार आने के बाद पलायन का दौर खत्म हो गया है. सहारनपुर में तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और कांग्रेस के शहजादे के बहुत चहीते हैं. वो बोटी-बोटी करने वाले लोग हैं और हम बेटी-बेटी को सुरक्षा देने वाले लोग हैं.
2:09 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल के कार्यक्रम में मोदी-मोदी के नारे

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम में मोदी-मोदी के नारे लगे. BJP IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल के पुणे कार्यक्रम का एक वीडियो ट्वीट किया है.


2:02 PM (6 वर्ष पहले)

टिकट के लिए टकटकी के बाद सुमित्रा महाजन की चिट्ठी- पार्टी असमंजस में, नहीं लड़ना चुनाव

Posted by :- Mohit Grover
सुमित्रा महाजन इंदौर लोकसभा सीट से लगातार 8 बार चुनाव जीत चुकी हैं. उनकी उम्र 75 पार हो चुकी है, इसलिए ऐसी बातें सामने आ रही थी कि पार्टी इस बार उन्हें टिकट नहीं देना चाहती है. हालांकि, उनकी जगह उम्मीदवार कौन होगा, इस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है.

पूरी खबर पढ़ें... टिकट के लिए टकटकी के बाद सुमित्रा महाजन की चिट्ठी- पार्टी असमंजस में, नहीं लड़ना चुनाव
1:15 PM (6 वर्ष पहले)

अखिलेश का भाजपा पर वार

Posted by :- Mohit Grover
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि देश के सामने आज बेरोजगारी के आंकड़े रखने चाहिए. आज अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है. अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है. यहां अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री बहुत अच्छे हैं, उन्होंने खुद ऐसा ट्वीट नहीं किया होगा. अखिलेश योगी आदित्यनाथ के मुस्लिम लीग वाले ट्वीट पर जवाब दे रहे थे.
Advertisement
1:07 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
आयकर विभाग के द्वारा की जा रही छापेमारी के खिलाफ धरने पर बैठे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू.


1:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से कांग्रेस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया.


12:59 PM (6 वर्ष पहले)

देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं कुछ लोग: मोदी

Posted by :- Mohit Grover
अमरोहा रैली में पीएम मोदी बोले कि देश को आगे बढ़ाना है, तो हम सबको साथ मिलकर चलना होगा. कुछ लोग देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, अलग-अलग जातियों के नाम पर खाई पैदा कर रहे हैं. ऐसे लोगों के स्वार्थ को आप समझिए.


12:57 PM (6 वर्ष पहले)

छात्र ने पूछा- 72 हजार देने के लिए फंड कहां से लाएंगे? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए युवा वोटरों पर हर किसी की नज़र है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में छात्रों से सीधा संवाद किया. इस दौरान कई छात्रों ने राहुल गांधी से खुलकर सवाल किए. एक छात्र ने राहुल गांधी से पूछा कि न्याय योजना का फंड कहां से आएगा. उन्होंने कहा कि हम नीरव मोदी, अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या से पैसे लेकर गरीबों को देंगे.

पूरी खबर पढ़ें... छात्र ने पूछा- 72 हजार देने के लिए फंड कहां से लाएंगे? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब
12:55 PM (6 वर्ष पहले)

मोदी का गांधी परिवार पर वार

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक परिवार के लिए बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया.


Advertisement
12:13 PM (6 वर्ष पहले)

एयरस्ट्राइक का क्रेडिट वायुसेना को: राहुल

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पुणे में छात्रों से बात करते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक का श्रेय सिर्फ वायुसेना को मिलना चाहिए. प्रधानमंत्री ने इसका राजनीतिकरण किया है, मैं रैलियों में इसका क्रेडिट नहीं लेता. लेकिन पीएम को लगता है तो वह अपनी बात रख सकते हैं.
11:29 AM (6 वर्ष पहले)

आडवाणी के बहाने वाड्रा का BJP पर निशाना, कहा- वरिष्ठों का सम्मान न करना शर्मनाक

Posted by :- Mohit Grover
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद भारतीय जनता पार्टी के ‘लौह पुरुष’ लालकृष्ण आडवाणी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी. लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग के बाद देश की राजनीति में भूचाल-सा आ गया है, विरोधी पार्टियां भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रही हैं. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने भी फेसबुक पोस्ट लिख आडवाणी के पक्ष में बात रखी है. उन्होंने लिखा कि अगर हम अपने वरिष्ठों की सलाह को नहीं मानते हैं तो ये शर्मनाक है.

पूरी खबर पढ़ें... आडवाणी के बहाने वाड्रा का BJP पर निशाना, कहा- वरिष्ठों का सम्मान न करना शर्मनाक
11:27 AM (6 वर्ष पहले)

'महागठबंधन में दोबारा आना चाहते थे नीतीश, लालू से 5 बार मिले थे प्रशांत किशोर'

Posted by :- Mohit Grover

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की किताब 'गोपालगंज टू रायसीना: माइ पॉलिटिकल जर्नी' जल्द आने वाली है. लालू ने इस किताब में दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होने के 6 महीने बाद दोबारा से महागठबंधन में शामिल होना चाहते थे. लेकिन इसके लिए वो राजी नहीं हुए. पूरी खबर पढ़ें... 'महागठबंधन में दोबारा आना चाहते थे नीतीश, लालू से 5 बार मिले थे प्रशांत किशोर'

11:26 AM (6 वर्ष पहले)

अरुणाचल प्रदेश में अमित शाह की रैली, राहुल पर साधा निशाना

Posted by :- Mohit Grover
मिशन पूर्वोत्तर के तहत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में जनसभा की. यहां चांगलांग में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लिया. शाह ने कहा कि एयरस्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी थी, लेकिन पाकिस्तान और राहुल गांधी के चेहरे पर मातम था.  
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी के गुरू सैम पित्रोदा कहते हैं कि एयरस्ट्राइक क्योंकि, इनसे बात करनी चाहिए थी. लेकिन हमारी सरकार आतंकियों से कभी बात नहीं करेगी.
10:35 AM (6 वर्ष पहले)

गठबंधन को लेकर कांग्रेस-AAP में फिर हुई बात, दिल्ली-हरियाणा पर चर्चा

Posted by :- Mohit Grover
दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा जोरों पर है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच आधिकारिक बातचीत हुई है. बातचीत में दिल्ली और हरियाणा में गठबंधन की बात हुई है, पंजाब पर बाद में चर्चा होगी. पूर्ण राज्य का मसला दोनों पार्टियों के लिए अहम है.

Advertisement
9:46 AM (6 वर्ष पहले)

आज आएगा शिवपाल का घोषणापत्र

Posted by :- Mohit Grover
समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव आज अपना घोषणापत्र  जारी करेंगे.
9:43 AM (6 वर्ष पहले)

‘मोदी के घर भी रखे हैं करोड़ों रुपये, क्या IT करेगी छापेमारी?’: एमके स्टालिन

Posted by :- Mohit Grover
कोयंबटूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एमके स्टालिन ने कहा कि आयकर विभाग कह रहा है कि पूरी जानकारी होने के बाद हमने दुमई मुरुगन के घर पर छापे मारे. अगर ऐसा ही है तो मैं भी उनको भी बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी के घर पर भी करोड़ों रुपये होंगे, क्या आयकर विभाग वहां पर छापेमारी करेगा.

पूरी खबर पढ़ें... ‘मोदी के घर भी रखे हैं करोड़ों रुपये, क्या IT करेगी छापेमारी?’: एमके स्टालिन
8:51 AM (6 वर्ष पहले)

योगी के बाद अब नकवी भी बोले ‘मोदी की सेना’, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Posted by :- Mohit Grover
मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में कहा कि मोदी की सेना तो आतंकवादियों को घर में घुसकर मार रही है. इसी बयान पर उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग से इस बयान पर रिपोर्ट तलब की है. इस रिपोर्ट में बयान की वीडियो रिकोर्डिंग भी शामिल की जाएगी.
पूरी खबर पढ़ें... योगी के बाद अब नकवी भी बोले ‘मोदी की सेना’, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
7:48 AM (6 वर्ष पहले)

वीके सिंह के किले में प्रियंका

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहेंगी. दोपहर 3 बजे वह यहां पर मेगा रोड शो करेंगी. रोड शो से पहले वह दूधेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेकेंगी. प्रियंका शहर के सबसे बिज़ी इलाके में रोड शो करेंगी. बता दें कि गाजियाबाद से वीके सिंह सांसद हैं, कांग्रेस की ओर से इस बार डॉली शर्मा मैदान में हैं.
7:47 AM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज भी महाराष्ट्र के दौरे पर ही रहेंगे. राहुल आज पुणे, चंद्रपुर और वर्धा में चुनावी सभा करेंगे. गुरुवार को भी राहुल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना जारी रहा. राहुल गांधी ने यहां वादा किया कि चुनाव के बाद जब उनकी सरकार आएगी तो राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले की जांच होगी और चौकीदार जेल में होगा.
Advertisement
7:47 AM (6 वर्ष पहले)

मिशन उत्तर प्रदेश पर पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम यहां अमरोहा, सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यहां के बाद नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के देहरादून में भी चुनावी सभा करेंगे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने जब यूपी के मेरठ में रैली की थी, तब उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन था. पीएम ने इस गठबंधन को ‘सराब’ कहा था.
7:47 AM (6 वर्ष पहले)

रैलियों का शुक्रवार

Posted by :- Mohit Grover
लोकसभा चुनाव के महासमर में आज रैलियों का शुक्रवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र में और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज पूर्वोत्तर में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा दोपहर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गाजियाबाद में रोड शो करेंगी. बता दें कि पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा.

 

Advertisement
Advertisement