बॉलीवुड के हास्य कलाकार असरानी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा है कि भगवा पार्टी देश को 18वीं सदी में ले जाना चाहती है जबकि कांग्रेस समय के साथ चलती है.
75 वर्षीय अभिनेता ने शुक्रवार शाम ईटानगर की एक चुनावी रैली में कहा कि गुजरात के मॉडल में गोधरा की सड़ांध है. यह नफरत का मॉडल है, जिसने 2000 लोगों की जान ली जबकि कांग्रेस के मॉडल ने 83 मुख्य कार्यक्रम दिए हैं और गरीबी रेखा के नीचे रह रहे कई लोगों को खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाया गया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश के युवाओं के लिए काम करते हैं. असरानी ने कहा कि बीजेपी केवल यही जानती है कि विभाजित करने के लिए कैसे भड़काना है. यदि वह सत्ता में आते हैं, तो आपका खून पी जाएंगे. हिंदी एवं गुजराती फिल्मों में अभिनय करने वाले असरानी ने कहा, कांग्रेस वह पार्टी है जिसके दोनों हाथ आम लोगों के साथ हैं.