महाराष्ट्र में मतदान में बचे हैं सिर्फ चार दिन औऱ मराठी मुद्दे चाचा भतीजे यानी बाल ठाकरे और राज ठाकरे की लड़ाई पहुंच गई है चरम पर.
मैं तुम्हारा बाप हूं
बाल ठाकरे ने शिवसेना के अखबार सामना के जरिए बोला है राज ठाकरे पर हमला हलांकि बाल ठाकरे ने सीधे सीधे राज ठाकरे का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि उन्हें मराठी अस्मिता का पाठ पढ़ाने वाले के वो बाप हैं. उनके सीधे शब्द कुछ तरह के हैं 'मुझे मराठी अस्मिता का पाठ ना पढ़ाओ, मैं तुम्हारा बाप हूं' .
शिव सेना ने पढ़ाया मराठी का पाठ
सामना में बाल ठाकरे ने ये भी लिखा है कि मराठी समुदाय को जो मान मिला है वो सिर्फ शिवसेना की वजह से. बाल ठाकरे ने राज को निशाना बनाकर ये भी कहा कि मराठी का पाठ उन्होंने कईयों को पढ़ाया है लेकिन कुछ छात्र अच्छे निकलते हैं तो कुछ बुरे भी.