scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Election Exit Polls: बहुमत से कांग्रेस की सरकार

aajtak.in | 07 दिसंबर 2018, 8:51 PM IST

राजस्थान में शुक्रवार को मतदान हुए. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, लेकिन 199 सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा चुनाव हुए. एग्जिट पोल के आंकड़े कहते हैं कि राज्य में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. अनुमान है कि कांग्रेस को  119-141 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी का 55-72 सीटों पर सिमटने का अनुमान है. राज्य में आज यानी 7 दिसंबर को मतदान हुए हैं.

 

 

8:02 PM (7 वर्ष पहले)

सुरजेवाला बोले- कब्र में लटके हैं मोदी सरकार के पांव

Posted by :- Parmeeta Sharma
एग्जिट पोल पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि मोदी सरकार के पांव कब्र में लटके हैं, पर बेलगाम व निरंकुश बादशाह को बादशाहत ऐसी चढ़ी है कि नियम, कानून और संविधान सब ताक पर रख पांव तले रौंद रहे हैं. पांच राज्यों में स्पष्ट हार का सामना कर रहे पीएम अपने पुराने आपराधिक हथकंडों पर उतर आए हैं. वो रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ बदले की भावना से रेड करवाओ और बीजेपी की हार से ध्यान भटकाओ की नीति से काम कर रहे हैं.
7:16 PM (7 वर्ष पहले)

यह कांग्रेस की जीत या रानी की हार?

Posted by :- Parmeeta Sharma
इस सवाल पर कि क्या यह कांग्रेस की जीत या रानी की हार है? इस सवाल पर पायलट ने कहा कि हमने पिछले 5 सालों में नाकाम सरकार को बेनकाब करने का काम किया. इसके साथ ही हमने जनता के सामने बेहतर विकल्प प्रस्तुत किया, जिसे जनता ने पसंद भी किया और स्वीकार भी किया. जनता ने वसुंधरा राजे की नाकामियों को तो भुगता ही साथ ही उन्होंने बेहतर विकल्प को भी तलाशा. अगर यह विकल्प बेहतर नहीं होता तो जनता आज अपना आशीर्वाद नहीं देती.
7:08 PM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने जताई एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद

Posted by :- Parmeeta Sharma
एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने के अनुमान पर बोले सचिन पायलट- राज्य में पार्टी ने 5 साल बहुत मेहनत की, एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद.

6:59 PM (7 वर्ष पहले)

शेखावटी में कांग्रेस को भारी जीत के आसार

Posted by :- Parmeeta Sharma
शेखावटी में कुल 21 सीटें हैं जिनमें से 15 पर कांग्रेस जीत हासिल कर सकती है वहीं बीजेपी को 5 सीटें मिलने के आसार हैं. एक सीट बीएसपी के खाते में जा सकती है. यहां पर कांग्रेस के खाते में 43% वोट जाने का अनुमान है. बीजेपी को 34%, बीएसपी को 6% और अन्य को 17% वोट मिलने के आसार हैं.
Advertisement
6:52 PM (7 वर्ष पहले)

मेवाड़ में बीजेपी मार सकती है बाजी

Posted by :- Parmeeta Sharma
मेवाड़ में कुल 35 सीटे हैं जिनमें से 21 पर बीजेपी बाजी मार सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 14 सीटें आने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो यहां बीजेपी को 45% वोट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 36% वोट, अन्य को 18% और बीएसपी को 1% वोट मिलने के आसार हैं.
6:40 PM (7 वर्ष पहले)

मारवाड़ में चलेगा कांग्रेस का जादू

Posted by :- Parmeeta Sharma
मारवाड़ की 41 सीटों में से कांग्रेस को 27 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 11 सीटें मिलने का अनुमान है. मारवाड़ में कांग्रेस को 41% वोट शेयर, 35% बीजेपी को, 1% बीएसपी और 23% अन्य के खाते में जाने के आसार हैं.
6:36 PM (7 वर्ष पहले)

धुंधर में भी कांग्रेस रहेगी आगे

Posted by :- Parmeeta Sharma
एग्जिट पोल के अनुसार धुंधर की 44 सीटों में से 33 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी वहीं बीजेपी के खाते में 11 सीटें जाने का अनुमान है. यहां कांग्रेस के खाते में 46% वोट जाने का अनुमान है तो बीजेपी को 36% वोट जा सकते हैं. अन्य के खाते में 15% और बीएसपी को 3% वोट शेयर मिल सकते हैं.
6:36 PM (7 वर्ष पहले)

जैसलमेर- बीकानेर में बीजेपी को बढ़त के आसार

Posted by :- Parmeeta Sharma
जैसलमेर- बीकानेर में बीजेपी का कांग्रेस पर बढ़त बनाने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक 20 सीटों में से कांग्रेस को 8 तो बीजेपी को 10 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें जा सकती हैं. यहां कांग्रेस को 36%, बीजेपी को 40%, अन्य को 19% और बीएसपी को 5% वोट जाने का अनुमान है.
6:35 PM (7 वर्ष पहले)

हड़ौती में 12 सीटों पर कांग्रेस की जीत का अनुमान

Posted by :- Parmeeta Sharma
हड़ौती की 17 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 12 सीटें जाने का अनुमान है. बीजेपी के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं. हड़ौती में वोट शेयर की बात करें तो यहां 47% वोट कांग्रेस के खाते में, 39% बीजेपी को, अन्य को 13% जबकि बीएसपी को केवल 1% वोट जाने के आसार हैं.
Advertisement
6:35 PM (7 वर्ष पहले)

अहीरवाल में 17 सीटों पर जीत सकती है कांग्रेस

Posted by :- Parmeeta Sharma
अहीरवाल में 22 में से 21 सीटों पर मतदान हुए हैं. अनुमान है कि इसमें 17 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलेगी वहीं 3 सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी. एक सीट पर बीएसपी को जीत मिलने के आसार है. यहां वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 42%, बीजेपी को 33%, बीएसपी को 2% और अन्य को 23% वोट जाने के आसार हैं.
6:09 PM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस को 42% वोट

Posted by :- Parmeeta Sharma
राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. कांग्रेस के लिए 42% और बीजेपी के लिए 37% वोट का अनुमान है.
6:03 PM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस को मिल सकती हैं 119-141 सीटें

Posted by :- Parmeeta Sharma
एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस जीत सकती है 119-141 सीटें वहीं बीजेपी को 55-72 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 4-11 सीटें मिलने का अनुमान.
5:59 PM (7 वर्ष पहले)

कांग्रेस का दावा- राज्य में होगा सत्ता परिवर्तन

Posted by :- Parmeeta Sharma
इस बार राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस ने जमीन पर संघर्ष किया है और पार्टी यह दावा कर रही है कि सत्ता परिवर्तन होगा, सचिन पायलट को सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है.
5:55 PM (7 वर्ष पहले)

राजस्थान में बंपर वोटिंग

Posted by :- Parmeeta Sharma
राजस्थान में 5 बजे तक हुई 72% वोटिंग
Advertisement
5:43 PM (7 वर्ष पहले)

25 वर्षों से लगातार दूसरी बार नहीं बनी कोई सरकार

Posted by :- Parmeeta Sharma
साल 1993 से राजस्थान में किसी भी पार्टी की सरकार लगातार दूसरी बार नहीं बनी.
5:39 PM (7 वर्ष पहले)

पिछले चुनावों में कांग्रेस को मिली थी करारी हार

Posted by :- Parmeeta Sharma
2013 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की सरकार को केवल 21 सीटें मिली थीं.
5:38 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Parmeeta Sharma
राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं, लेकिन चुनाव 199 सीटों के लिए हुए हैं. बता दें कि 2013 के चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें मिलीं थीं और वसुंधरा राजे सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाया गया था.
5:38 PM (7 वर्ष पहले)

Posted by :- Parmeeta Sharma
देश का नंबर 1 चैनल आजतक 5 राज्यों में मतदान के बाद सबसे सटीक एक्जिट पोल लेकर आ गया है. आजतक हमेशा चुनाव के बाद सबसे सटीक और सबसे पहले एक्जिट पोल लेकर आता रहा है. इस बार भी हमारी तैयारी बड़ी है.
Advertisement
Advertisement