scorecardresearch
 

5 राज्यों में किसकी ताजपोशी, किसका बिगड़ेगा गेम? सबसे सटीक Exit Poll आजतक पर आज शाम

Exit Poll से काफी हद तक साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में शिवराज फिर आएंगे या कांग्रेस वापसी करेगी? छत्तीसगढ़-राजस्थान में क्या कांग्रेस सरकार बचाने में कामयाब होगी? तेलंगाना में क्या इस बार कुछ बदलेगा? और मिजोरम में सत्ता किसके पास जाएगी? 6.30 बजे से आजतक पर देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल...

Advertisement
X
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं.
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं.

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इससे पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में वोटिंग हो चुकी है. इन 5 राज्यों में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

लेकिन इससे पहले आज तेलंगाना में मतदान खत्म होने के बाद ही 6.30 बजे से 5 राज्यों में आजतक-इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों की एक तस्वीर पता चलती है. आज तक के एग्जिट पोल सबसे सटिक, सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय माने जाते हैं. 

कहां किसकी बनेगी सरकार, तस्वीर होगी साफ

Exit Poll से काफी हद तक साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश में शिवराज फिर आएंगे या कांग्रेस वापसी करेगी? छत्तीसगढ़-राजस्थान में क्या कांग्रेस सरकार बचाने में कामयाब होगी? तेलंगाना में क्या इस बार कुछ बदलेगा? और मिजोरम में सत्ता किसके पास जाएगी? 

कैसे कराए जाते हैं एग्जिट पोल? 

एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल किए जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है. इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है. भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित भी होते हैं.

Advertisement

अभी कहां किसकी सरकार

राज्य किसकी सरकार कुल सीटें
मध्यप्रदेश बीजेपी 230
राजस्थान कांग्रेस   200
छत्तीसगढ़ कांग्रेस 90
तेलंगाना  बीआरएस 119
मिजोरम                   MNF 40

* राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ है. एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टल गया.

जब बात आती है कि किसकी सरकार बन रही है? तो इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल हमेशा सटीक साबित हुई है. तेलंगाना में मतदान खत्म होने के बाद एक बार फिर हम सटीक एग्जिट पोल के साथ आप लोगों के बीच आएंगे, जैसे हमने कर्नाटक, हिमाचल, गुजरात, उत्तर प्रदेश,  महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली, उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों के विधानसभा चुनाव में सटीक एग्जिट पोल बताया था. 2019 लोकसभा चुनाव में भी आजतक के एग्जिट पोल सबसे सटीक साबित हुए थे.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement