scorecardresearch
 

झारखंड: JVM की चौथी लिस्ट जारी, धनवार से लड़ेंगे बाबूलाल मरांडी

झारखंड में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लिए झारखंड विकास मोर्चा (JVM) ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री व JVM प्रमुख बाबूलाल मरांडी का भी नाम शामिल है. मरांडी धनवार से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
X
पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी (फाइल फोटो- Facebook)
पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी (फाइल फोटो- Facebook)

  • झारखंड विकास मोर्चा की चौथी सूची जारी
  • जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी का भी नाम शामिल
  • धनवार विधानसभा से मरांडी लड़ेंगे चुनाव

झारखंड में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लिए झारखंड विकास मोर्चा (JVM) ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री व JVM प्रमुख बाबूलाल मरांडी का भी नाम शामिल है. मरांडी धनवार से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

झारखंड विकास मोर्चा (JVM) के प्रमुख बाबूलाल मरांडी इस बार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे हैं. हाल ही में उनका नाम तब सुर्खियों में आया था जब उन्होंने कहा था कि चुनाव के पहले ही भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) डरी और सहमी हुई है.

हालांकि न केवल बीजेपी बल्कि उनके निशाने पर विपक्षी पार्टियों दलों का महागठबंधन भी है. उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल नहीं होगी और अकेले चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

गठबंधन से अलग जाते ही बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने प्रयास किया था कि गठबंधन बना रहे, लेकिन सभी पार्टियों की सीटों को लेकर अपनी-अपनी समस्याएं हैं.

उन्होंने कहा था यह छोटा राज्य है, कम सीटें हैं और दावेदार अधिक हैं. ऐसे में गठबंधन संभव होता नहीं दिख रहा था. इसके बाद हमने 'एकला चलो रे' की राह को अपनाते हुए अकेले ही लड़ने का फैसला किया.

पांच चरणों में चुनाव

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए 5 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर, दूसरे चरण का 7 दिसंबर, तीसरे चरण का 12 दिसंबर, चौथे चरण का 16 दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. जबकि नतीजे 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement