अनंत कुमार: छोटे सरकार के नाम से प्रसिद्ध 46 वर्षीय अनंत कुमार जेडीयू के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने लोकजनशक्ति पार्टी के सांसद सूरजभान सिंह के भाई ललन सिंह को साल 2005 में हुए चुनावों में करारी मात देकर मोकामा सीट पर कब्ज़ा जमाया था.
अनंत सिंह को जेडीयू नेतृत्व के काफी क़रीब माना जाता है. उनके ऊपर दर्जन भर से ज्यादा हत्या, फिरौती और अपहरण के मामले दर्ज़ हैं.