Assembly Elections in Rajasthan, MP and Chhattisgarh : साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. चुनाव की रणनीति को लेकर रविवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ. बताया जा रहा है कि बैठक में तीन केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी और गजेंद्र सिंह शेखावत से राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है.
दरअसल, बीजेपी मध्यप्रदेश वाला फॉर्मूला राजस्थान में भी लागू करना चाहती है. एमपी में हाल ही में जारी हुई लिस्ट में बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है. इसके अलावा बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी टिकट दिया गया है.
राजस्थान-छत्तीसगढ़ पर बीजेपी का मेगा मंथन, देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश वाली रणनीति छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी देखने को मिल सकती है. यहां केंद्रीय मंत्री, सांसदों और बड़े नेताओं को पार्टी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है. छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट लगभग तय हो गई है. यह 2-3 में जारी की जा सकती है. छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है. रविवार को हुई बैठक में बाकी 69 सीटों पर चर्चा हुई. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं.
राजस्थान में पहली बार घर से मतदान कर सकेंगे वोटर्स, चुनाव आयोग ने की खास तैयारी
बैठक में मौजूद रहे ये नेता
बीजेपी पार्टी मुख्यालय में रविवार शाम को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई नेता मौजूद रहे.
5 राज्यों में चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है. पीएम मोदी भी इस चुनावी समर में उतर गए हैं. वह रविवार को तेलंगाना में थे, तो इससे पहले लगातार राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. पीएम मोदी आने वाले सोमवार और गुरुवार को फिर से मध्य प्रदेश में होंगे. ग्वालियर जबलपुर का दौरा करेंगे.