उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. अब इंतजार है रिजल्ट का. लेकिन चुनाव नतीजों से पहले एग्जिट पोल आने लगे हैं. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि 2022 में पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बना सकती है. लेकिन बात अगर गोवा और उत्तराखंड की करें तो आम Exit Poll 2022: आदमी पार्टी को सफलता मिलती हुई नहीं दिख रही है. एग्जिट पोल के नतीजों पर आजतक से बात की आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने. उन्होंने कहा कि राजनीति की गंदगी साफ करने के लिए पंजाब के लोगों ने झाड़ू चला दी है. संजय सिंह ने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी सरकार बना रही है. देखें गोवा और उत्तराखंड के एग्जिट पोल के नतीजों पर क्या बोले संजय सिंह.