scorecardresearch
 

Kartarpur Assembly Seat: कांग्रेस का गढ़ है ये सीट, चौधरी सुरिंदर बचा पाएंगे विधायकी?

करतारपुर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. इस सीट से कांग्रेस के चौधरी जगजीत सिंह लगातार पांच दफे विधायक रहे. 2017 में कांग्रेस के चौधरी सुरिंदर सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. 

Advertisement
X
पंजाब Assembly Election 2022 करतारपुर विधानसभा सीट
पंजाब Assembly Election 2022 करतारपुर विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जालंधर जिले की सीट है करतारपुर विधानसभा
  • लगातार 5 दफे विधायक रहे थे जगजीत सिंह

पंजाब के जालंधर जिले की एक विधानसभा सीट है करतारपुर विधानसभा सीट. ऐसी मान्यता है कि करतारपुर की स्थापना सिख धर्म के पांचवें गुरू अर्जुन देव ने की थी. करतारपुर शहर जालंधर से 15 किलोमीटर की दूरी पर अमृतसर की ओर है. करतारपुर, जालंधर जिले का एक शहर है. इस विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव नतीजे 10 मार्च को मतगणना के बाद आएंगे.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

करतारपुर विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की चर्चा करें तो यहां से 1977 में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के भगत सिंह विधायक निर्वाचित हुए. इसके बाद इस विधानसभा सीट पर चौधरी जगजीत सिंह के दबदबे का दौर शुरू हुआ. कांग्रेस के चौधरी जगजीत सिंह 1980, 1985, 1992, 1997 और 2002 में यानी लगातार पांच दफे इस सीट से विधायक निर्वाचित हुए. पंजाब सरकार में मंत्री भी रहे चौधरी जगजीत सिंह को 2007 में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अविनाश चंदर ने पराजित किया. 2012 में एसएडी के सरवन सिंह विधानसभा का चुनाव जीते थे.

2017 का जनादेश

करतारपुर विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली. कांग्रेस के चौधरी सुरिंदर सिंह विजयी रहे थे. कांग्रेस के चौधरी सुरिंदर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिरोमणि अकाली दल के सेठ सतपाल को 6020 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी के चंदर कुमार ग्रेवाल तीसरे स्थान पर रहे थे. 

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

करतारपुर विधानसभा सीट से विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह विकास के दावे कर रहे हैं तो वहीं विरोधी दलों के नेता इन दावों को खोखला बता रहे हैं. कांग्रेस ने इस दफे भी चौधरी सुरिंदर सिंह पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी ने डीसीपी बलकार सिंह, बसपा ने बलविंदर कुमार को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने सुरिंदर महे को उम्मीदवार बनाया है.

 

Advertisement
Advertisement