scorecardresearch
 

Maharashtra Assembly Election‌‌ 2019ः पिछले चुनाव में नागपुर की 12 सीटों में 11 पर BJP का कब्जा था

नागपुर जिले के तहत 12 विधानसभा सीटें आती हैं. कभी इन सीटों पर कांग्रेस का वर्चस्व हुआ करता था, लेकिन 2014 चुनाव में यहां से कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई. सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव जीते थे.

Advertisement
X
Maharashtra Assembly Election‌‌ 2019 NAGPUR constituency area (फोटो-PTI)
Maharashtra Assembly Election‌‌ 2019 NAGPUR constituency area (फोटो-PTI)

  • नागपुर साउथ वेस्ट से जीते थे सीएम फडणवीस
  • जिले की 11 में 2  विधानसभा सीट सुरक्षित

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है और चुनाव में कुछ ही दिन बाकी हैं. 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग होगी. 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इस कड़ी में महाराष्ट्र की हाई प्रोफाइल सीटों पर सबकी नजरें होंगी. नागपुर जिले पर भी सबका ध्यान है क्योंकि पिछली बार सीएम फडणवीस इसी जिले से जीत कर आए थे.

नागपुर जिले की बात की जाए तो यहां 12 विधानसभा सीटें हैं. सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनाव जीते थे. बीते चुनाव में 12 विधानसभा सीटों में 11 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. इस क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी का भी अच्छा वोट बैंक है.

Advertisement

ये हैं विधानसभा सीटें

कटोल, सावनेर, हिंगना, उमरेड (एससी), नागपुर साउथ वेस्ट, नागपुर साउथ, नागपुर ईस्ट, नागपुर सेंट्रल, नागपुर वेस्ट, नागपुर नॉर्थ (एससी), कामठी, रामटेक

कटोल- इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 250822 से अधिक है. 2014 विधानसभा चुनाव में यहां से 21 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे. बीजेपी के डॉक्टर आशीष देशमुख ने NCP के अनिल देशमुख को कड़ी टक्कर के बाद करीब साढ़े पांच हजार वोटों से हराया था. बीते चुनाव में यहां 70.71 फीसदी वोटिंग हुई थी.

सावनेर- इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 270185  से ज्यादा है. 2014 विधानसभा चुनाव में यहां से 16 प्रत्याशी मैदान में थे. यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार केदार सुनील ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने शिवशेना के विनोद जीवतोड़े (गुरुजी) को मात दी थी. 2014 के चुनाव में यहां 69.10 फीसदी वोटिंग हुई थी.

हिंगना- इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 303081 से ज्यादा है. 2014 विधानसभा चुनाव में यहां से 18 उम्मीदवार मैदान में थे. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार मेघे समीर ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने NCP के रमेशचंद्र गोपीकिशन को हराया था. बीते चुनाव में यहां 66.11 फीसदी वोटिंग हुई थी.  

उमरेड (एससी)- इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 284020 से ज्यादा है. 2014 विधानसभा चुनाव में यहां से 16 प्रत्याशी मैदान में थे. बीजेपी उम्मीदवार सुधीर लक्ष्मण ने एकतरफा जीत हासिल की थी. उन्हें 49.26 फीसदी वोट मिले थे. यहां बहुजन समाज पार्टी दूसरे और कांग्रेस चौथे स्थान पर थी. बीते चुनाव में यहां 66.04 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Advertisement

नागपुर साउथ वेस्ट- ये महाराष्ट्र की वीआईपी सीटों में से एक है. बीते चुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहां से चुनाव लड़ा था. उन्होंने 60 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल विनोद को हराया था. इस सीट पर शिवसेना के प्रत्याशी तीन हजार से भी कम वोट मिले थे. 2014 में इस सीट से 17 प्रत्याशी मैदान में थे और वोटिंग 56.37 फीसदी हुई थी.

नागपुर साउथ- नागपुर साउथ सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहराया था. कोहले सुधाकर ने यहां से जीत दर्ज की थी. उन्हें 80 हजार से अधिक वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार चतुर्वेदी सतीश को पटखनी दी थी. इस सीट से 19 प्रत्याशी मैदान में थे. यहां वोटरों की संख्या 342268 से अधिक है. बीते चुनाव में यहां 53.54 फीसदी वोटिंग हुई थी.

नागपुर ईस्ट- इस सीट पर वोटरों की संख्या 327400 से अधिक है. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा पंचम ने जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर कांग्रेस अभिजीत गोविंद राव थे. नागपुर ईस्ट से 21 प्रत्याशी मैदान में थे और यहां 56.36 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां सीधी लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस होती रही है.

नागपुर सेंट्रल- इस सीट पर वोटरों की संख्या 292716 से अधिक है. 2014 विधानसभा चुनाव में यहां से 21 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे. इस सीट से बीजेपी के विकास शंकर राव जीते थे, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अनीष अहमद थे. पिछले चुनाव में यहां बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस के बीच टक्कर हुई थी. 2014 में यहां कुल 54.98 फीसदी वोटिंग हुई थी.

Advertisement

नागपुर वेस्ट- इस सीट पर वोटरों की संख्या 329645 है. इस सीटी पर भी बीजेपी ने कब्जा जमाया था. देशमुख सुधाकर यहां से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार थे. उन्होंने कांग्रेस के ठाकरे विकास पंडुरंगा को हराया था. बीते चुनाव में यहां से 23 प्रत्याशी मैदान में थे और कुल वोटिंग 52.76 फीसदी हुई थी.  

नागपुर नॉर्थ (एससी)- इस सीट पर वोटरों की संख्या 338120 है. यह जिले की सुरक्षित सीटों में से एक है. 2014 में बीजेपी के डॉक्टर मिलिंद माने बीएसपी के किशोर उत्तमराव को पटखनी दी थी. इस सीट पर एनसीपी छठे स्थान पर थी. बीते चुनाव में यहां से कुल 21 प्रत्याशी मैदान में थे और 53.73 फीसदी वोटिंग हुई थी.

कामठी- 2014 विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने झंडा गाड़ा था. बीजेपी उम्मीदवार चंद्रशेखर ने कांग्रेस कैंडिडेट राजेंद्र मुल्क को पटखनी दी थी. इस सीट से 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे और वोटिंग 62.22 फीसदी हुई थी. शिवसेना यहां तीसरे स्थान पर थी. इस बार 377591 से अधिक वोटर प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे.  

रामटेक- इस सीट पर वोटरों की संख्या 247504 से अधिक है. नागपुर जिले की इस विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने ही परचम लहराया था. बीजेपी के मल्लिका रामरेड्डी ने शिवसेना आशीष जायसवाल को पटखनी दी थी. बीते चुनाव में यहां से 15 प्रत्याशी मैदान में थे और कुल वोटिंग 68.69 फीसदी हुई थी. 

Advertisement

नागपुर में है RSS का मुख्यालय

नागपुर शहर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र का एक मुख्य शहर है. मुंबई और पुणे के बाद नागपुर राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. नागपुर को 'ऑरेंज सिटी' के नाम से भी जाना जाता है. यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय भी है और यह बौद्ध-दलित लोगों के लिए आंदोलन का एक मुख्य केंद्र था. कई राष्ट्रीय उद्यानों की मौजूदगी के कारण, नागपुर को देश की 'टाइगर राजधानी' के रूप में घोषित किया गया है.

Advertisement
Advertisement