मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में शिरकत की. इस दौरान शिवराज से पूछा गया कि वह इस बार के विधानसभा चुनाव में कौन-सा वादा लेकर जाएंगे और एंटीइंकमबेंसी को लेकर वह क्या सोचते हैं, तो देखिए उन्होंने इसका क्या जवाब दिया.
Chief minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan reacts on upcoming assembly election while addressing a session in Panchayat Aajtak.