scorecardresearch
 

जीत के लिए फकीर की चप्पल से पिटे, फिर भी हार गए कांग्रेस उम्मीदवार, जानें कितने वोट मिले?

MP Assembly Election Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में फतह हासिल करने के लिए उम्मीदवारों ने हर तरीके के उपाय अपनाए थे. इस दौरान रतलाम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा का एक अनोखा वीडियो देखने को मिला था. इसमें सकलेचा चप्पलों से पिटते नजर आए. 

Advertisement
X
पारस सकलेचा ने फकीर से पिटाई खाई थी.
पारस सकलेचा ने फकीर से पिटाई खाई थी.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे फाइनल होते ही अब राज्य की हॉट और हाईप्रोफाइल सीट चर्चा में हैं. ऐसी ही एक सीट रतलाम शहर से कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा भी सुर्खियों में हैं. 

दरअसल, कांग्रेस कैंडिडेट पारस सकलेचा चुनाव प्रचार के दौरान एक फकीर की चप्पल से पिटते हुए नजर आए थे. लोगों की तरफ से दावा किया गया कि सकलेचा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पिटने गए थे, लेकिन फिर भी वह चुनाव हार गए. देखें Video:-

पारस सकलेचा को रतलाम सिटी विधानसभा सीट से बीजेपी के चेतन कश्यप ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से करारी मात दी. बीजेपी उम्मीदवार चेतन्य कश्यप को 1 लाख 9 हजार 656 वोट प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पारस को 48 हजार वोट ही मिले.

दरअसल, व्यापमं घोटाले के व्हिसलब्लोअर और पूर्व विधायक पारस सकलेचा रतलाम सिटी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े. चुनावी माहौल के बीच सकलेचा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. 

वीडियो में देखा गया कि एक बुजुर्ग फकीर रतलाम के कांग्रेस प्रत्याशी को चप्पल से पीट रहा है. यही नहीं, सकलेचा भी प्रेम से पिटते नजर आए. हर कोई वीडियो को देख अवाक रह गया. लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली. 

Advertisement

बता दें कि रतलाम में बाबा कमाल रजा नाम के एक फकीर बहुत प्रसिद्ध हैं. वह महू नीमच रोड पर ही घूमते रहते हैं. फकीर कमाल रजा अपने पास मुराद लेकर आने वाले लोगों को चप्पलों से पीटकर आशीर्वाद देते हैं. अपनी फरियाद लेकर फकीर के पास आने वाले तमाम लोग नई चप्पलें भी पिटने यानी आशीर्वाद के लिए लेकर आते हैं. 

माना जाता है कि कमाल रजा के आशीर्वाद देने का यह तरीका फरियादियों को बहुत फलता है. इससे  लोगों के जीवन में सफलता आती है और कष्ट दूर होते हैं. यही वजह है कि सड़क पर घूमने वाले फकीर को लोग ढूंढते रहते हैं और उनके मिलते ही चप्पलों से पिटने की ख्वाहिश जताते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement