प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस पार्टी पर कड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्य में हनुमान चालीसा सुनना और अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है. चुनावी मौसम में, धर्म की बहस तेज होती जा रही है और यह देखने की बात है कि इसका वोटर्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा.