दिल्ली की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट की जनता गन्दगी से परेशान है, मेट्रो ना होने की वजह से परेशान है. इस सीट पर इस बार उतरे हैं उदित राज जो इंडी गठबंधन के उम्मीदवार हैं दूसरी तरफ हैं बीजेपी योगेंद्र चंदोलिया. तो उत्तर पश्चिम दिल्ली की जनता के दिल में कौन है? यही जानने अर्पिता आर्य पहुंची ग्राउंड पर. देखें 'दिल्ली के दिल में कौन'.