
लोकसभा चुनावों की तैयारियां जोरो पर हैं. चुनावी रैलियों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सभी राजनीतिक पार्टियां भी लगभग उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं. वहीं बचे हुए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन जारी है. उधर, जिन उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है, उनमें से अधिकांश नामांकन भी कर चुके हैं. इसके साथ ही चुनावी प्रचार-प्रसार का आगाज हो चुका है और सभी पार्टियों के दिग्गज नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए मैदान में उतर चुके हैं.
हर बार की तरह इस बार भी चुनाव प्रचार के अलग-अलग तरीके देखने को मिल रहे हैं. सोमवार 8 अप्रैल को ही 6 ऐसे अलग-अलग मामले सामने आए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी आदिवासियों संग डांस करती नजर आईं तो वहीं मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की रैली से पहले लगाए गए पोस्टर में कांग्रेस ने गलती से बीजेपी सांसद की तस्वीर लगा दी. मेरठ में टीवी के राम अरुण गोविल के प्रचार में विधायक गाड़ी के बोनट पर चढ़े नजर आए तो वहीं टीएमसी उम्मीदवार कीर्ति आजाद घोड़े पर सवार होकर प्रचार-प्रसार करते दिखे.
आइए जानते हैं सोमवार के उन मामलों के बारे में जब अलग-अलग पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार के दौरान सुर्खियां बंटरोते दिखे-

डांस करती दिखीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो में 8 अप्रैल सोमवार को को बांकुरा में एक जनसभा के दौरान संथाली नर्तकियों के साथ डांस करती नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ममता बनर्जी नगाड़ा बजाती भी नजर आ रही हैं. अपने चुनावी प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना और कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिज्ञा का मतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी नेताओं को कारावास का सामना करना पड़ सकता है.

अरुण गोविल के प्रचार में दिखा गजब नजारा
मेरठ-हापुड लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में गजब नजारा देखने को मिला था. दरअसल, प्रचार के दौरान गाड़ी के बोनट पर बैठकर हापुड सदर विधायक डांस करते हुए दिखाई दिए थे. अरुण गोविल और विधायक चुनाव प्रचार करने के लिए बैंडबाजों के साथ गांव मे पहुंचे थे. इस दौरान गोविल गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकले हुए थे तो वहीं इसी गाड़ी के बोनट पर विधायक बैठकर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे. गोविल मेरठ में सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा के खिलाफ किस्मत आजमा रहे हैं.

राहुल के मंच के पोस्टर में दिखी बीजेपी सांसद की तस्वीर
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के मंच पर BJP के केंद्रीय मंत्री और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो देख लोग हैरान हो गए थे. दरअसल, मंडला में राहुल गांधी की रैली से एक दिन पूर्व मंच पर मुख्य बैनर लगाया गया. इस बैनर में कांग्रेस के दिग्गजों की फोटो लगाकर कांग्रेस पार्टी प्रचार प्रसार कर रही थी. इस बैनर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी चूक कर दी. कारण, जिस लोकसभा में कांग्रेस अपने प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रही है, उसी बैनर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में मंडला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई. मंच पर बैनर लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं की नज़र गई तो उतने हिस्से को काटकर अलग किया और केवलारी से कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह की तस्वीर लगा दी गई.

घोड़े पर सवार होकर प्रचार कर रहे कीर्ति आजाद
वेस्ट बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट पर TMC के उम्मीदवार कीर्ति आजाद और भाजपा के दिलीप घोष के बीच मुकाबला है. आजाद घोड़े पर सवार होकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं. अपने चुनावी प्रचार के दौरान वह ढोलक बजा रहे हैं, राम कीर्तन गा रहे हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं, दिलीप घोष फुटबॉल और क्रिकेट खेलते देखे गए और वह लोकल लोगों के साथ चाय भी पी रहे थे. दोनों ने चुनाव प्रचार के दौरान मंदिर का दौरा भी किया. इस दोनों के चुनावी प्रचार का तरीका लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
)
चंद्रबाबू नायडू का सस्ती शराब का वादा
आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेतृत्व वाला विपक्ष राज्य में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव से पहले एक अनोखा वादा लेकर आया है. टीडीपी ने कम कीमतों में अच्छी क्वालिटी वाली शराब के वादे के साथ वोटर्स को लुभाने की कोशिश की है. टीडीपी सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपनी लोकसभा सीट कुप्पम में एक हालिया रैली में यह वादा किया है.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैं आपको बता रहा हूं कि 40 दिनों के बाद (TDP सरकार बनने पर), हम न केवल गुणवत्ता वाली शराब, बल्कि कीमतें कम करने की भी जिम्मेदारी लेंगे. उन्होंने राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने के अपने 2019 के चुनावी वादे से पीछे हटने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी और उनकी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की भी आलोचना की.

'इंद्रदेव भी आ जाएं तो भी मुरारी को नहीं हरा पाएंगे'
राजस्थान के दौसा में भी अजब चुनाव प्रचार देखने को मिला. लोकसभा चुनाव में लालसोट सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी और मुरारी लाल मीणा के रोड़ शो में राजस्थान की पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा का एक बयान सुर्खियां बटौर रहा है. रैली में उन्होंने कहा कि एनडीए का राजस्थान में 25 सीट का जो दावा है, वह कभी पूरा नहीं होगा. एनडीए का जो 400 का नारा है, 400 के पार वह कभी पूरा नहीं होगा और मोदी क्या, इंद्रदेव भी आ जाएं तो भी मुरारी को नहीं हरा सकते. कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा निश्चित जीतेंगे. बीजेपी ने दौसा सीट से पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया है.