scorecardresearch
 

'दक्षिण में 20 और देश भर में 220 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी BJP...', तेलंगाना CM का दावा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दावा किया है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार नहीं बनने वाली है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी देश भर से 220 सीटों को पार नहीं करेगी. यह एक सरल गणना है.

Advertisement
X
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (फाइल फोटो)
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (फाइल फोटो)

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दक्षिण भारत के प्रति 'भेदभाव' दिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी दक्षिण भारत में 20 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी और पूरे देश में 220 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी.

उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी 220 सीटों को पार नहीं करेगी. यह एक सरल गणना है. लक्षद्वीप समेत दक्षिणी राज्यों में 131 सीटें हैं. इसमें से बीजेपी को कर्नाटक में 13-14 सीटें, तेलंगाना में 3-4 सीटें और शायद आंध्र में एक सीट मिल सकती है. अन्य सभी राज्यों में पार्टी को कुछ नहीं मिलेगा. इसलिए, बीजेपी दक्षिणी राज्यों में 20 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी.'

'BJP दक्षिण भारत को कुछ नहीं दिया'

रेवंत रेड्डी ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता के मामले में दक्षिण भारत को कुछ भी नहीं दिया है. कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रल्हाद जोशी और किशन रेड्डी को छोड़कर, दक्षिण भारतीय सांसदों को कोई अहम पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है.

रेवंत रेड्डी आगे ने कहा कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी 2024 में सत्ता में वापस नहीं आएंगे. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी ने दो बार शासन किया, यूपीए ने दो बार शासन किया. अब बीजेपी और एनडीए दो बार शासन कर चुके हैं. अगर कोई सोचता है कि वह व्यवस्था से बड़ा है, तो यह प्राकृतिक न्याय ही होगा. देखिये, तेलंगाना में केसीआर के साथ क्या हुआ, यह प्रकृति थी, जिसने चीजों को वापस अपनी जगह पर रखा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं से जो टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा', रामनवमी शोभायात्रा को लेकर रेवंत रेड्डी पर बीजेपी का हमला

तेलंगाना में चौथे चरण में 13 मई को होगी वोटिंग 

बात करें तेलंगाना की तो यहां की 17 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जिसमें चौथे चरण (13 मई) में आदिलाबाद, पेड्डापल्ले, करीमनगर, निजामाबाद, जाहिराबाद, मेडक, मलकाजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नलगोंडा, भुवनगिरि, वारंगल, महबूबाबाद और खम्मम में वोटिंग होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement