देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. 6 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. हर चरण के कुछ समय बाद चुनाव आयोग एक फाइनल डेटा जारी करता है. हाल ही में सार्वजनिक हुए डेटा के मुताबिक 18 वीं लोकसभा के लिए छठे चरण में कुल 63.37 फीसद मतदाताओं ने अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया. उनमें भी महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया है.
छठे चरण में कुल पुरुष मतदाताओं में से 61.95% वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि कुल महिला मतदाताओं में 64.95 फीसदी ने इस वोटिंग में हिस्सा लिया. वहीं थर्ड जेंडर के 18.67 फीसद वोटर ही बूथ तक पहुंचे और वोट डाला.
महिलाओं ने मारी बाजी
चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक महिला मतदाताओं में बिहार की महिलाएं अव्वल नंबर पर रहीं. बिहार की कुल महिला मतदाताओं में 62.95 फीसदी ने वोट डालकर इस चरण में सबसे ज्यादा अंतर से बाजी मारी. वहीं बिहार में कुल पुरुष मतदाताओं में से सिर्फ 52.95 फीसदी ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा सबसे कम अंतर पर नजर डालें तो पुरुष और महिला मतदाताओं के औसत में सबसे कम अंतर ओडिशा में रहा. यहां 74.07 फीसदी पुरुषों के मुकाबले 74.86 फीसदी महिलाओं ने वोट डाला. यानी 0.85 फीसदी अधिक.
इन राज्यों में पुरुष ही रहे आगे
इसके अलावा हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में महिलाओं का वोटिंग औसत पुरुषों से कम रहा.
हर चरण में कितना हुआ मतदान
वहीं छठे चरण के फाइनल डेटा पर नजर डालें तो 63.36 प्रतिशत कुल मतदान हुआ है. गौरतलब है कि अब तक हुए छह चरणों के मतदान में से पांचवें चरण में सबसे कम 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ था. वहीं 2019 में छठे चरण में 64.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
चुनाव आयोग के अनुसार, 20 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 62.2 प्रतिशत मतदान हुआ था. चौथे चरण में मतदान 69.16 प्रतिशत रहा. इसके अलावा तीसरे चरण में 65.68% हुआ. वहीं 2024 के चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
पोल पैनल ने कहा है कि अंतिम मतदान परिणाम के बाद ही उपलब्ध होगा, डाक मतपत्रों की गिनती और उन्हें कुल मतदान प्रतिशत में जोड़ा जाएगा.