कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जन विश्वास रैली में पहुंचे. जन विश्वास रैली में राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों के कई अन्य नेता शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाकपा महासचिव डी. राजा, सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने भी एकसाथ मंच साझा किया. इंडिया ब्लॉक के मुताबिक इस रैली में करीब 10 लाख लोगों की भीड़ जुटी.
राहुल ने कहा कि बिहार देश की राजनीति का 'नर्व सेंटर' है. देश में जब भी बदलाव आता है, उसकी शुरुआत बिहार से ही होती है. इसके बाद यह बदलाव दूसरे राज्यों की ओर बढ़ता है. आज देश में विचारधाराओं को लेकर लड़ाई चल रही है. एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है. दूसरी ओर, यहां प्यार, भाईचारा और एक-दूसरे के प्रति सम्मान है. कांग्रेस नेता ने कहा, इंडिया अलायंस को एक वाक्य में समझा जा सकता है, 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'... नफरत की सबसे बड़ी वजह अन्याय है.
'कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में भाजपा और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि देश में इतनी नफरत इसलिए है, क्योंकि लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. कांग्रेस नेता कहा कि देश के युवाओं, किसानों, गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सिर्फ 10-12 उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी सरकार ने बीते 10 वर्षों के दौरान देश के कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों का कर्ज नहीं माफ कर रही.
आज देश में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है: राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. क्योंकि जिन छोटे उद्योगों से रोजगार पैदा होते थे, मोदी सरकार ने GST, नोटबंदी कर उन्हें खत्म कर दिया. देश में आज बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मोनोपॉली बन रही है. नरेंद्र मोदी ने देश की सारी संपत्ति एक उद्योगपति को थमा दी है. एक उद्योगपति के हाथ में हिन्दुस्तान के बंदरगाह, रेलवे, रक्षा को पकड़ा दिया है. वायनाड सांसद ने कहा, 'हिन्दुस्तान में 50 प्रतिशत आबादी ओबीसी की है. दलितों की 15 प्रतिशत, आदिवासियों की 8 प्रतिशत आबादी है. ये देश की कुल आबादी के 73 प्रतिशत हैं. अब हिन्दुस्तान की बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालइए, इसमें से एक भी आदमी आपको नहीं मिलेगा'.
पहली बार इस देश में दो तरीके के शहीद होंगे: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि पहले पब्लिक सेक्टर में गरीबों को नौकरी मिल जाती थी. मगर पीएम नरेंद्र मोदी ने सारे रास्ते बंद कर दिए. सेना में अग्निवीर स्कीम लागू कर दिया. पहली बार इस देश में दो तरीके के शहीद होंगे. एक शहीद को पेंशन समेत अन्य सारी सुविधाएं मिलेंगी. दूसरे को न पेंशन मिलेगा और न शहीद का दर्जा. एक तरफ पाकिस्तान और चीन के सैनिक साल भर ट्रेनिंग लेते हैं. हमारे मोदी जी कुछ महीने की ट्रेनिंग देकर युवाओं को बॉर्डर पर खड़ा कर देते हैं. यह अन्याय है. हम लोग भाजपा और आरएसएस से नहीं डरते हैं. हम लोग भाजपा और आरएसएस को यहां से हटाकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे.