गुजरात में कांग्रेस के डैमेज कंट्रोलर और फायर ब्रिगेड रहे अहमद पटेल की बेटी और कांग्रेस नेता मुमताज पटेल इन दिनों राज्य में उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही हैं. हालांकि इस दौरान वह अपने गृह जनपद भरूच में प्रचार करने नहीं पहुंचीं. INDIA गठबंधन के तहत भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई है और पार्टी ने यहां से चैतर वसावा को उम्मीदवार बनाया है.
आजतक से खास बातचीत में भरूच नहीं जाने के सवाल पर मुमताज पटेल ने कहा कि भरूच मेरा घर है और परसों वहीं थी, लेकिन अगर कैंपेन करने की बात है तो अभी तक मुझे किसी ने बताया नहीं है कि कहां कैंपेन करना है. अंडमान से उम्मीदवार ने बुलाया, दमन से उम्मीदवार ने बुलाया, कल भुज में मीटिंग की और अब आगे भी जगह-जगह मीटिंग करनी है. जब बुलाएंगे और शिड्यूल में फिक्स होगा तो जरूर (भरूच) जाती.
कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामांकन खारिज (सूरत) होने या उम्मीदवार के नामांकन वापस (इंदौर) लेने के सवाल पर मुमताज पटेल ने कहीं न कहीं उम्मीदवार चयन के लिए और सजग तरीका ढूंढना चाहिए. खासकर अब जब हम देख रहे हैं कि उम्मीदवारों को तोड़ा जा रहा है. यही लोकतंत्र की हत्या है और कहीं न कहीं ये लोग (बीजेपी) उदाहरण सेट कर रहे हैं कि जब एक जगह पर किया, दो जगह पर किया तो और भी जगह करें तो रिजल्ट की पूरी काया पलट सकती है. इसलिए और सजग होना पड़ेगा और सही उम्मीदवारों का चयन करना होगा.
अमित शाह के एडिटेड वीडियो के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका तरीका भाजपा ने ही सिखाया है, मैं इसके खिलाफ हूं. सही चीजे जनता तक पहुंचनी चाहिए. व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से गलत परसेप्शन बनाया जाता है और लोग उसे देखकर ही वोट करते हैं जो गलत है. जो भाजपा ने किया वो भी गलत है और जो कोई और पार्टी कर रही है वो भी गलत है. आज भी आलू से सोना वाला वीडियो राहुल जी के नाम पर चलाया जाता है, जबकि ये बयान मोदी जी ने दिया था. पर कांग्रेस ने गलती की कि उस समय एडिटेड वीडियो पर केस दर्ज नहीं कराया.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हो रहे विवाद के सवाल पर मुमताज ने कहा कि जनहित में जारी मेनीफेस्टो कांग्रेस ने बनाया है, जिसमें न्याय ही बात की गई, औरतों और युवाओं, किसानों के लिए. उसको आप (बीजेपी) आजतक पलटकर साम्प्रदायिकता पर ले आए. हिंदू-मुस्लिम पर ले आए. किसी एक समुदाय को टार्गेट किया जा रहा है. विरासत टैक्स की बात घोषणा पत्र में नहीं है. हमने पॉलिसी बनाने की बात की पर हमारे घोषणा पत्र के बारे में गलत बातें फैलाई जा रही है.
सलमान खुर्शीद की भतीजी के वोट जेहाद के बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जिहाद शब्द का बहुत गलत मतलब निकाला जाता है. असलियत में कुरान में भी जिहाद शब्द का इस्तेमाल किया गया था. इसका मतलब संघर्ष है. इसको लव जिहाद, वोट जिहाद कहकर आतंकवाद से जोड़ दिया जाता है. जबकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है. मैं जिहाद शब्द का इस्तेमाल सही नहीं कह रही लेकिन वह ये कहना चाहती होंगी कि सब मिलकर वोट को जोड़ें.