यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब राजभर का दो बयान फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घोसी लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी अरविंद राजभर के चुनाव प्रचार के दौरान उनके पिता ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है.
चुनावी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'हम आपको इसी चुनाव में नंबर उपलब्ध करा देंगे, 0522 वाला नंबर, यह नंबर सभी लोग रखो और वहां पर फोन करना जब किसी को मुसीबत आए. वहां पर बैठा हुआ मिनिस्टर और वहां पर बैठा हुआ स्टाफ आपको 5 मिनट के अंदर रिजल्ट देगा, हम मंत्री हैं और 3 साल रहेंगे.'
दिल्लीवालों ने पूछकर विभाग दिया: ओम प्रकाश राजभर
इसके बाद ओपी राजभर ने कहा, 'दिल्ली वाले पूछ कर विभाग दिए हैं, कौन सा विभाग लोगे. हमने कहा गांव में ही तो घूमते हैं और कौन चाहिए. उन्होंने कहा इसका मतलब बताओ ? हमने कहा जो मुख्यमंत्री जी के पास है वही मिल जाए. मुझे गृह मंत्री और प्रधानमंत्री की बात पर आश्चर्य लगा की यह तो तेरे मांगने पर मिल रहा है हम तुम्हें स्वेच्छा से दे रहे हैं अल्पसंख्यक विभाग को भी चला कर दिखा देना. दो बड़ा विभाग मिला है.'
शेर का बच्चा हूं, संकट आया तो सबसे पहले इस्तीफा दूंगा: राजभर
उनका दूसरा वायरल वीडियो बीजेपी से समझौते को लेकर है. उस वीडियो में ओपी राजभर कह रहे हैं, 'हम बेशक भाजपा से समझौता किए हैं लेकिन जिस दिन तेरे ऊपर आंच आएगी, सबसे पहले अगर कोई इस्तीफा देगा तो ओमप्रकाश राजभर देगा.
अपने बेटे अरविंद राजभर को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'वो शेर का बच्चा है और मैं उसका बाप हूं. जितने लोग लड़ रहे हैं किसी की औकात नहीं है उसके सामने बात करने की.' उन्होने कहा, 'देश के प्रधानमंत्री ,देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बिना चुनाव जीते आज के डेट में वो (बेटा) बात करने की हैसियत रखता है'
घोसी लोकसभा चुनाव क्षेत्र में ओपी राजभर अपने बेटे के पक्ष में दलित वोटरों को मनाने पहुंचे थे. अपने बेटे अरविंद राजभर के चुनाव प्रचार के दौरान कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का ये दोनों बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अल्पसंख्यकों पर दिए बयान पर भी राजभर ने दी सफाई
ओम प्रकाश राजभर ने अल्पसंख्यकों को लेकर दिए अपने बयान पर भी सफाई दी है. उन्होंने कहा, दो बड़ा विभाग मिला है, अब हमारे पत्रकार भाई बाल की खाल निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि यह तो धमकी दे रहे हैं, अब आप ही बताइए जब खाना परोसने वाला अपना होता है तो ज्यादा पूड़ी तो मिल ही जाता है, कोई चाहे जितना बाजा बजा दे, चाहे जितना हेलीकॉप्टर उतार दें लेकिन कल भी ओमप्रकाश राजभर ढाई लाख वोट से जीत रहा था. दोनों पार्टी (कांग्रेस-समाजवादी पार्टी) जितना वोट मिल कर पाएंगे उतने वोट से हम चुनाव जीतने का काम करेंगे.