Loksabha Election 2024: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री के बयान पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि पीएम कह रहे हैं कि मुस्लिम बच्चे ज्यादा पैदा कर रहे हैं और घुसपैठिया हैं. नरेंद्र मोदी को ऐसी बातें करना शोभा नहीं देता है. मुस्लिम आबादी हिंदुओं से कभी भी हमारे देश में ज्यादा होने वाली नहीं है.
ओवैसी ने कहा कि मुसलमान का खौफ दिखाया जा रहा है. मोदी ने ऐसी वाहियात बात करके प्रधानमंत्री पद की भी गरिमा को कम किया है.हिंदुस्तान के मुसलमान कब से घुसपैठिए हो गए और बच्चे ज्यादा पैदा करने लग गए. बीजेपी हिंदुस्तान में मुसलमान को हाशिये पर लाना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
इसके अलावा तेजस्वी यादव को भी ओवैसी ने आड़े हाथो लिया. उन्होंने कहा कि सीमांचल के लिए तेजस्वी ने क्या किया है. उन्हें बताना चाहिए ? तेजस्वी ने राजद में 23 में से केवल दो मुसलमान उम्मीदवार खड़े किए हैं. जबकि हमारी आबादी 18 परसेंट है. बिहार में यादव आबादी 14 फीसदी है, लेकिन तेजस्वी ने 9 उम्मीदवार यादव समाज से मैदान में उतारा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी मुसलमान को गुलाम की तरह समझते हैं, वो और कहीं नहीं जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश में हम पल्लवी पटेल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और 25 अप्रैल के बाद हम लोग उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. यह हमारी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है.
क्षेत्रीय दलों को समाप्त करना चाहती है बीजेपी
उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा मुसलमानों को स्टेटलेस बनाना चाहती है. एक देश एक चुनाव की योजना संविधान के खिलाफ है. बीजेपी चाहती है की सारी क्षेत्रीय दल समाप्त हो जाए और देश में केवल वह और कांग्रेस रहे.
केजरीवाल की सेहत पर दिया जाए ध्यान
आगे ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर भी कई सारी बातें कही. उन्होंने कहा कि उनकी सेहत का ध्यान दिया जाना चाहिए और उन्हें सभी सुविधा दी जानी चाहिए. क्योंकि वह एक मुख्यमंत्री हैं. जेल नियमावली के अनुसार सारी सुविधा दी जानी चाहिए. केजरीवाल को मारने की साजिश है या नहीं यह मुझे पता नहीं है. लेकिन, मुख्तार अंसारी को धीमा जहर देकर मारा गया यह मुझे मालूम है.
तीसरी बार सत्ता में नहीं आएगी बीजेपी
ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद में कोई भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ सकता है. मगर मस्जिद के तरफ इशारा करके जो बदतमीजी की गई है. वह जानबूझकर किया गया है, क्योंकि यही बीजेपी चाहती है कि मुसलमान के इबादत स्थल को टारगेट किया जाए. बीजेपी इस तरीके से उकसाकर हैदराबाद में दंगा करवाने का इरादा रखती है. मुझे उम्मीद है कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में नहीं आएगी.